पश्चिम बंगाल से नकली नोटों को लाकर चलाने के फिराक में था, STF ने नोटों संग किया गिरिफ्तार
Was trying to run fake notes from West Bengal, STF arrested with notes:-
प्रयागराज जिले के थाना कीडंगज इलाके में एक युवक नकली नोट लेकर टहल रहा है। वह नोटों को दुकानों पर चलाने की कोशिश कर रहा है। तभी प्रयागराज लोकल एसटीएफ को सूचना मिली की एक दबिश देकर रूपेश कुमार को कीडगंज इलाके से दबोच लिया.
उसके पास पांच-पांच सौ रुपये के 200 नकली नोट बरामद हुए
एसटीएफ ने कीडगंज थाने ले जाकर पूछताछ करने पर रूपेश ने बताया की कोरोना महामारी के वजह से काम बंद हो गया खाने को लाले पड़ गए,
इस दौरान गलत संगत में पड़कर नकली नोट सप्लाई करने वाले नेटवर्क के जाल में फंस गया. वाह यह नोट पश्चिम बंगाल मालदा से दीपक मंडल द्वारा लाया गया था. वह खुद भी नकली नोट खपाने की जुगत में लग गया.
क्षेत्राधिकारी एसटीएफ नवेन्दु कुमार का कहना है कि रूपेश से पूछ ताछ से पता चला कि उसने मालदा पश्चिम बंगाल से नकली नोट लिए थे.
पकड़े गए रूपेश के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा लिखकर छानबीन की जा रही है.इस संबंध में प्रयागराज के एसएसपी सर्वेश त्रिपाठी ने बताया प्रयागराज इकाई के लोकल स्टेप में रूपेश नामक युवक को 1लाख नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है .
इस संबंध में पूछताछ जारी है पुलिस उन लोगो को पता कर रही है इसमे कौन कौन शामिल था. फिलहाल आरोपी कीडगंज थाने में लाया गया है. वहीं पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है .
—– सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी,एसएसपी प्रयागराज