Prayagraj:Laloo Mittal ;अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद करने की चेतावनी
जयप्रकाश नारायण पूर्व जिला प्रचारक एवं पूर्व निर्दल प्रत्याशी नगर पंचायत फूलपुर के पक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आपात बैठक रामनाथ गेस्ट हाउस, फूलपुर में संपन्न हुई! जय प्रकाश नारायणके साथ दिनांक 5.12.23 को वर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ यादव के भतीजे गौतम यादव ,बेटा अमित यादव ,भाभी व पूर्व अध्यक्ष उर्मिला यादव ने बीच बाजार ,रोड पर रोक कर गाली गलौज ,मारपीट किया गया.
मारपीट की फोटो और वीडियो साक्षी के रूप में प्रशासन को उपलब्ध कराई गई .और 6 .12 .23 को देर रात मुकदमा लिखा गया . आरोप है की अभी तक अभियुक्तों के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई .
वादी पछ ने आरोप लगाया है की ,उल्टा ही विपक्षियों द्वारा बार-बार शासन प्रशासन पर षड्यंत्र करके पीड़ित के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखने का प्रयास किया जा रहा है, इसके विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गंगा पार के सभी बंजारों के व्यापारियों के द्वारा एकत्र होकर फूलपुर थाना प्रभारी से मुलाकात की गई,और उनको ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई करनेके लिए कहा गया .
व्यापारियों के रोष को देखते हुएथाना प्रभारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है,परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
Laloo Mittal ने प्रशासन को चेतावनी दी
जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के गंगा पार के अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने घटना पर तत्काल कार्रवाई न करने पर बाजार बंद करने की बात कही। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने इस प्रकार की घटना को अत्यधिक शर्मनाक बताया और सख्त लहजे मेंचेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारियों पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगाऔर जरूरत पड़ने पर सारा व्यापारी एकजुट होकरआंदोलन करने के लिए विवश होगा ,जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
बैठक में मियां का पूरा से पंकज केसरवानी, भोलानाथ केसरवानी,बालीपुर से अशोक केसरवानी, सिकंदरा से लालचंद केसरवानी , मनोज केसरवानी राहुल केसरवानी, हेति पट्टी से पिंटू गुप्ता ,सराय इनायत से सुमित लहरी गोकुल बहरिया से दीपचंद केसरवानी व फूलपुर से प्रेमचंद केसरवानी, सरकारी अधिवक्ता सुनील केसरी ,राम जी केसरी ,मनोज केसरी ,हरिमोहन केसरी, सुमित गुप्ता ,अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Prayagraj News: अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने किया विरोध; प्रयागराज में चला प्रशासन का बुलडोजर
Prayagraj News नगर निगम के अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते की कार्रवाई का मंगलवार दोपहर कटरा में व्यापारियों ने भारी विरोध किया। लक्ष्मी टाकीज चौराहा के पास जब यह दस्ता पहुंचा और जुर्माने की रसीद काटी जाने लगी तो दुकानदार सड़क पर उतर आए। टीम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शोर शराबा किया। काफी देर दोनों पक्षों में बहस हुई। टीम का विरोध तेलियरगंज में भी हुआ।
प्रयागराज। नगर निगम के अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते की कार्रवाई का मंगलवार दोपहर कटरा में व्यापारियों ने भारी विरोध किया। लक्ष्मी टाकीज चौराहा के पास जब यह दस्ता पहुंचा और जुर्माने की रसीद काटी जाने लगी तो दुकानदार सड़क पर उतर आए। टीम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शोर शराबा किया। पूर्व पार्षद आनंद अग्रवाल ने विरोध जताया कि नगर निगम की टीम फुटपाथ घेरे दुकानों को हटाने की बजाए केवल जुर्माना लेने पर ध्यान दे रही है।
काफी देर दोनों पक्षों में बहस हुई। टीम का विरोध तेलियरगंज में भी हुआ। इस बीच निगम की टीम ने 25600 रुपये जुर्माना वसूला। कटरा में नगर निगम का दस्ता प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरबी सिंह के नेतृत्व में पहुंचा। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय भी साथ थे। जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे दस्ते ने दोनों तरफ फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। इससे दुकानदारों में हड़बड़ी मच गई।
सभी अपनी दुकानों के टिन शेड, तिरपाल आदि स्वयं ही उतारने लगे। गोमटी वाले, फुटपाथ पर ठेला लगाए दुकानदार इधर-उधर गलियों की तरफ भागने लगे। लक्ष्मी टाकीज चौराहा के पास फुटपाथ से कब्जे हटवाने के दौरान कुछ दुकानदार कार्रवाई का विरोध करने लगे। आरोप लगाया कि टीम मनमानी कर रही है। कुछ देर बाद टीम तेलियरगंज में अतिक्रमण हटाने पहुंची, वहां भी विरोध का सामना करना पड़ा।
Prayagraj अतिक्रमण दस्ता पर आरोप-प्रत्यारोप
अतिक्रमण दस्ता प्रभारी कर्नल आरबी सिंह ने बताया कि कटरा में पूर्व पार्षद आनंद अग्रवाल के साथ आए दुकानदारों ने विरोध किया। जबकि हटाया उन्हीं को जा रहा था जो फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा किए हैं। कहा कि जुर्माना नियमानुसार लिया जा रहा था। इस संबंध में पूर्व पार्षद आनंद अग्रवाल ने कहाकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उन्हें न तो पूर्व सूचना दी गई न ही साथ लिया गया। कहाकि टीम केवल जुर्माना वसूल रही थी। जबकि मुख्यत: इसे फुटपाथ पर कब्जा किए दुकानदारों को हटाना था.
Also Read
आजमगढ़: नहीं मिला स्ट्रेचर;मरीज मां को गोद में उठाकर ले गया बेटा
कौशांबी झोलाछाप के इलाज से डॉक्टर की मौत:कमरे में मिला शव, पत्नी की मौत के बाद से अकेले रहते थे
Trending video