Adani Group का मार्केट कैप 14.54 लाख करोड़ रुपये पर पंहुचा 52 हफ्तों के अपने उच्चस्तर पर
बाजार पूंजीकरण में तेजी अदाणी समूह द्वारा ऊर्जा बदलाव की दिशा में वर्ष 2030 तक 75 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना के ऐलान के बाद आई।
शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अदाणी समूह (Adani Group Mcap) की कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को बढ़कर 14.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बाजार पूंजीकरण में तेजी अदाणी समूह द्वारा ऊर्जा बदलाव की दिशा में वर्ष 2030 तक 75 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना के ऐलान के बाद आई।
समूह की कुल 11 में से आठ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए जिनमें से कुछ शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी रही। वहीं समूह की तीन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
कारोबार के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए और उनमें अपर सर्किट लगाना पड़ा। सांघी इंडस्ट्रीज, अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर 52 हफ्तों के अपने उच्चस्तर पर पहुंच गए।
Adani Group News: अदाणी ग्रुप के शेयरों की उड़ान आज भी जारी है। इस अमेरिकी राहत पर शेयरों की बल्ले-बल्ले हो गई। सबसे अधिक तेजी तो अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में आई जो अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में आई जो इंट्रा-डे में 19% उछल गया। एक कारोबारी दिन पहले यह 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया था
Gautam Adani Vs Mukesh Ambani : बीते तीन दिनों से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जारी तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में जोरदार इजाफा .
Adani Group तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत का जश्न आज भी शेयर बाजार (Share Market) में देखने को मिला। अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में आज भी जमकर खरीदारी हुई। इससे ये 20 फीसदी तक उछल गए। ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 74.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया हैं। इससे अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 16वें स्थान पर आ गये हैं। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 357 अंक बढ़कर 69,653 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 86 अंक बढ़कर 20,937 पर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि अडानी के शेयरों में आज कितनी तेजी आई।
अडानी टोटल
अडानी टोटल का शेयर आज 19.98 फीसदी या 175.45 रुपये की बढ़त के साथ 1053.65 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,998 रुपये है।
अडानी ग्रीन
अडानी ग्रीन का शेयर आज 16.11 फीसदी या 217.10 रुपये की बढ़त के साथ 1565.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2185.30 रुपये है
अडानी एनर्जी सोल्यूशंस
अडानी एनर्जी का शेयर आज 7.36 फीसदी या 79.70 रुपये की बढ़त के साथ 1162.30 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2809.20 रुपये है।
अडानी पावर
अडानी पावर का शेयर बुधवार को 4.09 फीसदी या 22.05 रुपये की बढ़त के साथ 560.55 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर ने आज कारोबार के दौरान 589.30 रुपये का नया 52 वीक हाई बनाया है।
अडानी विल्मर
अडानी विल्मर का शेयर 4.11 फीसदी या 15.65 रुपये की बढ़त के साथ 396.35 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 666 रुपये है।
अडानी पोर्ट्स
अडानी पोर्ट्स का शेयर बुधवार को 0.67 फीसदी या 6.80 रुपये की बढ़त के साथ 1018.65 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1082.95 रुपये है।
अडानी एंटरप्राइजेज
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार को मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे यह शेयर 2.53 फीसदी या 74.90 रुपये की गिरावट के साथ 2885.20 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 4,189.55 रुपये है।