Jhansi Coronavirus News : जिला अस्पताल के डॉक्टर हुए पॉजिटिव ;गले में थी खराश
जिला अस्पताल के चिकित्सक को गले में खराश की समस्या कुछ दिनों से बनी हुई थी।मंगलवार को उन्होंने एंटीजन किट से कोरोना Coronavirus की जांच कराई। जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
झांसी में कोरोना Coronavirus की दस्तक हो गई है। जिला अस्पताल का चिकित्सक कोरोना की चपेट में आ गया है। डॉक्टर को होम क्वालिटी कर दिया गया है।
Coronavirus की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मचा हड़कंप
जिला अस्पताल के चिकित्सक को गले में खराश की समस्या कुछ दिनों से बनी हुई थी। मंगलवार को उन्होंने एंटीजन किट से कोरोना की जांच कराई। जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। डॉक्टर के संपर्क में आने वाले स्टाफ की भी कोरोना की जांच कराई जा रही है।
आप को बता दे की चिकित्सक किसी मरीज़ संपर्क में आया होगा तभी उसे कोरोना हुआ है। कोरोना से पीड़ित मरीज़ ने ना जाने कितनो को अपनी चपेट में ले लिया होगा।
Jhansi News: जमीन के झगड़े को लेकर जुटी पंचायत में विवाद, एक की मौत चार घायल
झांसी। मंगलवार को रक्सा थाना इलाके में जमीन के झगड़े के निपटारे को लेकर एक मकान की छत पर जुटी पंचायत में विवाद हो गया। इस दौरान छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि मारपीट में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और वे पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रक्सा थाना इलाके के ग्राम अठौंदना में रहने वाले रूप सिंह कुशवाहा के घर पर मंगलवार की दोपहर जमीन पर कब्जे को लेकर पंचायत चल रही थी, जिसमें रूप सिंह, उसकी पत्नी ममता देवी व भतीजे आशिक के अलावा नगरा निवास चंद्रशेखर सोनी व मेहंदी हसन भी शामिल थे। सभी छत पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दरम्यान उनमें विवाद होने लगा। धक्का-मुक्की के बीच पांचों बगैर मुंडेर की छत से नीचे आ गिरे। सिर में चोट लगने की वजह से रूप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को आनन-फानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान रूप सिंह की मौत हो गई। इससे गांव का माहौल गरमा गया। डीआईजी जोगेंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस ने घटना स्थल का जायजा लिया। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य इकट्ठा किए।
इस मामले में एसएसपी राजेश एस ने बताया कि मृतक रूप सिंह और उसके दो भाई रमेश, कैलाश व मां बेटीबाई के पास नौ एकड़ पैतृक जमीन थी। इन सभी ने अपनी जमीन नगरा निवासी चंद्रशेखर सोनी और मेहंदी हसन को बेच दी थी। लेकिन, उन्हें जमीन का कब्जा नहीं मिला था। जमीन पर कब्जे की बात करने चंद्रशेखर और मेहंदी हसन बुधवार को रूप सिंह के घर गए थे। इस दरम्यान दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद और धक्का-मुक्की होने लगी और पांचों छत से गिर गए। इसमें रूप सिंह के सिर में गंभीर चोट आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर चंद्रशेखर और मेहंदी हसन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
वहीं, मृतक के भाई रमेश कुशवाहा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि आरोपी चंद्रशेखर सोनी और मेहंदी हसन अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ उसके घर आए थे। यहां उन्होंने जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसकी भाई की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
Jhansi News: पॉलिटेक्निक और आईटीआई में शुरू हुए कौशल विकास के कोर्स
झांसी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और पॉलिटेक्निक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत रोजगार परक कोर्स शुरू किए गए हैं। इसमें युवाओं को कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। संस्थानों को हर साल 50 युवाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिले की 55 सरकारी व निजी आईटीआई एवं पांच निजी व सरकारी पॉलिटेक्निक में कौशल विकास कोर्सों में प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। प्रत्येक संस्थान को प्रतिवर्ष 50-50 युवाओं को कौशल विकास से जुड़े कोर्स के तहत प्रशिक्षण देना है।प्रशिक्षण के बाद युवाओं को संस्थान को ही नौकरी दिलानी होगी।
स्थानों में टूरिज्म, टेक्सटाइल्स, टेलीकॉम, सिक्योरिटी सर्विस, रबर, रिटेल कोर्स, पावर इंडस्ट्री, प्लंबरिंग, माइनिंग, एंटरटेनमेंट, मीडिया, लॉजिस्टिक्स, लाइफ साइंस, आईटी, आयरन तथा स्टील, स्वास्थ्य देखभाल, फर्नीचर तथा फिटिंग, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, निर्माण, बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस, सुंदरता तथा वेलनेस, मोटर वाहन, ड्रेस मेकिंग, कृषि से जुड़े तीन-तीन महीने की अवधि के कोर्स शुरू किए गए हैं।
Also Read
Watch Video