दो जून की रोटी के तहत नई प्राथिमक शिक्षक भर्ती के लिए प्रशिक्षतो ने संगम पर कराया मुंडन:-
Prayagraj :- For the recruitment of new primary teacher, the trainees got shaved at Sangam-
प्रयागराज मिशन दो जून की रोटी के तहत करीब 10 लाख टेट सीटेट पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 2 जून से 30 जून तक प्रदेश सरकार के खिलाफ विगुल की सुरुआत किया,
प्रशिक्षित लगातार नई भर्त्ती की मांग बेसिक विभाग में करीब 2 साल से कर रहे हैं,प्रदेश सरकार के असंवेदनशील होने की वजह से ही अब प्रशिक्षित ऐसा कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो गए,पुरुष प्रशिक्षित ने मुंडन करवा कर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया .
जबकि महिला प्रशिक्षुयों ने अपने सर पर और हाथ में काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया,प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रशिक्षितो का सबसे बड़ा अभियान सुरु हो गया,अभियान की सुरुआत पंकज मिश्रा अभिषेक तिवारी ,सतेंद्र सीटू,राहुल यादव,मनोज यादव,शिवम् तिवारी,दुर्लभ ,रवि,आकाश आदि साथी ने मुंडन करा कर सुरुआत किया।