Kaushambi News: भौकाल बनाने के लिए अवैध असलहे के साथ शादी में किया डांस, तलाश में पुलिस
थाना संदीपन घाट इलाके में एक युवक का अवैध असलहे के साथ शादी में डांस करने का वीडियो सामने आया है। युवक बेखौफ होकर असलहा लहराते हुए बारात में डांस कर रहा है। वीडियो एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है। युवक ने भौकाल बनाने के लिए असलहे का प्रदर्शन किया। पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुटी है।
कौशांबी में तमंचे पर डिस्को का VIDEO:बारात में बीच सड़क पर युवक ने डांस करते लहराया तमंचा, तलाश में जुटी पुलिस
संदीपन घाट थाना क्षेत्र मे हुए एक शादी समारोह मे बीच सड़क पर डांस कर रहे युवक से अवैध तमंचे का प्रदर्शन कर सनसनी फैला दी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने तमंचे के साथ डांस का वीडियो बनाकर ब्रहस्पतिवार की दोपहर सोशल मीडिया मे वायरल कर किया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस अफसर का कहना है कि वीडियो की सत्यता के आधार पर युवक की पहचान कर जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।