Kaushambi News:शादी समारोह से वापस जा रही कार होटल के गेट से टकराई,हादसे में बुजुर्ग की मौत

Kaushambi Newsशादी समारोह से वापस जा रही कार होटल के गेट से टकराई,हादसे में बुजुर्ग की मौत
Kaushambi Newsशादी समारोह से वापस जा रही कार होटल के गेट से टकराई,हादसे में बुजुर्ग की मौत

Editor Ramchandra Pasi (Reliable Media) प्रयागराज जनपद से शादी में आए परिवार की कार अनियंत्रित होकर होटल के गेट से टकरा गई,हादसे में कार में बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई,जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए,बुजुर्ग अपनी बहु को विदा करा कर दूसरी कार से जा रहे थे तभी हादसा हो गया,हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई,वही बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया।


कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा नेशनल हाइवे की है जहा प्रयागराज जनपद के प्रीतम नगर सैनिक कालोनी निवासी रिटायर्ड RPF राम नारायण (80) कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज में शीतल गेस्ट हाउस से शादी समारोह कार्यक्रम को समाप्त कर अपने घर जा रहे थे, तभी गाड़ी चला रहे रामसागर को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और और तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे पर ककोढ़ा स्थित ड्राइवन होटल के गेट टकरा गई।

हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे राम नारायण निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक राम सागर और छत्रपाल दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा  और जांच शुरू कर दी।वही घटना के बाद शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है।

Also Read

कौशाम्बी,थाना सैनी के मोगरी परास में विवेक सरोज लड़की को भगा ले गया

प्रतापगढ़: जेल में बंद गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ग्राम प्रधान के अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

पुलिस चौकी चम्पहा बाजार क्षेत्र के जयंती का पूर्व मोड़ बुद्ध बाबा के पास तेज रफ्तार सेंट्रो कर आ नियंत्रण होकर पेड़ से टकरा कर खाई में गिरी
सेंट्रो कर में तीन लोग सवार थे जिस्म की चालक को हाथ में चोट आई और दो साफे रहे सेंट्रो कर चालक चित्रकूट जनपद के कर्वी से निमंत्रण खाकर वापस सराय अकिल जा रहे थे तभी आज सुबह भेर में7/11/2023 को पलट गई सेंट्रो कर की स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड पर हादसे का शिकार हुई

You may also like...