बलिया में एनकाउंटर: एक लाख का इनामी बदमाश हरीश पासवान मुठभेड़ में ढ़ेर
ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के नींबू के ईंट भट्ठे के समीप एसटीएफ के एन्काउंटर में एक लाख का अंतरप्रांतीय शातिर इनमिया हरीश पासवान ढेर हो गया।हरीश पासवान हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल का रहने वाला था। हरीश पासवान लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्य था हरीश पासवान के उपर अबतक 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
हरीश पासवान ने वाराणसी ज़ोन में कई बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दिया हैं।बैरिया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह उर्फ़ बलबीर सिंह हत्या कर मामले में भी शामिल था। हत्या,लूट,अपहरण के मुकदमे,रंगदारी, फिरौती,307 ,गैंगेस्टर एक्ट के तहत कई संगीन मुकदमो में शामिल था। एसटीएफ ने अंतरप्रांतीय शातिर अपराधी को एन्काउंटर में ढेर कर दिया हैं।
यूपी के बलिया में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया है। हरीश सात जुलाई को हुई पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या सहित कई संगीन मामलों में आरोपी था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।
मूल रूप से बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल निवासी हरीश पासवान लम्बे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक हरीश पासवान अंतरराज्यीय बदमाश है। उसके खिलाफ बलिया के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। कुल करीब 35 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कम से कम छह मुकदमे हत्या के हैं।
बताया जा रहा है कि हरीश के खिलाफ पहला मुकदमा 2004 में दर्ज किया गया था। वह मुकदमा लूट का था। आरोप है कि सात जुलाई को हरीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर पंचायत बैरिया पश्चिम टोला के रहने वाले जलेश्वर सिंह उर्फ बलवीर सिंह की हत्या कर दी थी। हरीश तभी से फरार चल रहा था।
अपराधी हरीश पासवान की तलाश में पुलिस और एसटीएफ जुलाई में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद से ही लगी हुई थी। पुलिस को शुक्रवार को हरीश के रसड़ा क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली तो एसटीएफ की टीम ने उसकी घेरेबंदी की। एसटीएफ टीम के मुताबिक खुद को घिरता देख हरीश ने उन पर फायर करना शफरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
अपराधी हरीश पासवान के खिलाफ कल रात में ही एक लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ था। पहले उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था जिसे बढ़ाकर वाराणसी के एडीजी ने एक लाख रुपए कर दिया था।
शुक्रवार को बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के नीबूचट्टी मोड़ पर लखनऊ ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के नींबू के ईंट भट्ठे के समीप एसटीएफ के एन्काउंटर में एक लाख का अंतरप्रांतीय शातिर इनमिया हरीश पासवान ढेर हो गया।हरीश पासवान हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूबेल का रहने वाला था।
हरीश पासवान लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्य था हरीश पासवान के उपर अबतक 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।हरीश पासवान ने वाराणसी ज़ोन में कई बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दिया हैं।
बैरिया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह उर्फ़ बलबीर सिंह हत्या कर मामले में भी शामिल था। हत्या,लूट,अपहरण के मुकदमे,रंगदारी, फिरौती,307 ,गैंगेस्टर एक्ट के तहत कई संगीन मुकदमो में शामिल था। एसटीएफ ने अंतरप्रांतीय शातिर अपराधी को एन्काउंटर में ढेर कर दिया हैं।
राजकरन नैय्यर एसपी बलिया।