Kaushambi News:थाना संदीपनघाट क्षेत्र अंतर्गत पुराने भट्ठे के पास एक युवक वीरु का शव मिला
Kaushambi (Reliable Media) थाना संदीपनघाट क्षेत्र अंतर्गत पुराने भट्ठे के पास एक युवक का शव मिला है, मौके पर फील्ड यूनिट की टीम व स्थानीय पुलिस मौजूद है। शव का पंचायतनामा भर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कौशांबी में पुराने भट्ठे में मिला एक युवक का शव. मिली जानकारी के अनुसार युवक 2 दिन पहले घर से शाम को निकाला था. यह पूरा मामला संदीपन घाट के रसूलाबाद क्षेत्र का है . थाना संदीपन घाट क्षेत्र के अंतर्गत पुराने भट्ठे के पास एक युवक का शव मिला ,जिसमें पुलिस की फील्ड यूनिट और स्थानिक पुलिस मौके पर जा पहुंची .
शव का पंचायतनामा कर दिया गया है और उसके बाद युवक के बारे में अन्य जानकारियां जुटा जा रही है .वहीं आरोप है कि युवक तीन दिन से लापता था, और उसके पक्ष में शिकायती पत्र भी दिया गया था .
युवक का नाम वीरु बताया जा रहा है यह युवक कोइलहा नई बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है .मिली जानकारी के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि युवक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं .वहीं पर पुलिस कार्रवाई में छूट गई है युवक का शव बंद पड़े हुए भट्ठे में मिला था बंद पड़े हुए भट्ठे में कोई आता जाता नहीं था. जिस वजह से कई सारी झाड़ियां वहां उग आई थी इन्हीं झाड़ियां में युवक का शव बरामद हुआ है.