Inauguration of Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, एयरफोर्स ने उतारे विमान,दिखाए करतब
सुल्तानपुर (Sultanpur)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Inauguration of Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया।
यूपी की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोडऩे वाले छह लेन एक्सप्रेस-वे (Inauguration of Purvanchal Expressway) का निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।
लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री ने सुखोई, मिराज समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों का ‘एयर शो’ भी देखा।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं।
2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए। यूपी जैसा विशाल प्रदेश, पहले एक दूसरे से काफी हद तक कटा हुआ था।
अलग-अलग हिस्सों में लोग जाते तो थे लेकिन कनेक्टिविटी ना होने से परेशान रहते थे। पूरब के लोगों के लिए लखनऊ पहुंचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था।
मोदी ने कहा कि पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था। लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी (Inauguration of Purvanchal Expressway) की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है।
ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है। जब एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था तो नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस पर प्लेन से उतरूंगा।
यूपी बना एक्सप्रेस प्रदेश’ (Inauguration of Purvanchal Expressway)-
प्रधानमंत्री ने कहा कि कौन भूल सकता है कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी। कानून व्यवस्था की क्या हालत थी। मेडिकल सुविधाओं की क्या स्थिति थी। यूपी में तो हालात ऐसे बना दिये थे कि यहां राह नहीं, राहजनी होती थी।
भाजपा सरकार में जिस तरह से उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस प्रदेश बनाया जा रहा है, वो आजादी के बाद पहली बार हो रहा है। हम ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे पर काम कर रहे हैं।
पहले की सरकारों में घर और परिवार तक विकास सीमित था। बीजेपी की सरकार ने इस परंपरा को खत्म किया। आज जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरफोर्स ताकत दिखाएगी तो विपक्षी दलों को भारत की शक्ति का अहसास हो जाएगा।
खेला ब्राह्मण कार्ड –
उन्होंने अपने भाषण में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि वह वोटों के डर से मेरे बगल में खड़े होने से भी डरते थे।
इसके साथ ही उन्होंने सुल्तानपुर जिले के ही रहने वाले कांग्रेस के पूर्व सीएम श्रीपति मिश्र के अपमान का भी जिक्र कर दिया।
कांग्रेस और सपा को परिवारवादी बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके अपमान का मुद्दा उठाया। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस तरह से यूपी की राजनीति में ब्राह्मण कार्ड खेल गए।
सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, बस्ती, गोंडा समेत अवध के बड़े इलाके में ब्राह्मणों की अच्छी खासी आबादी है। ऐसे में श्रीपति मिश्र के अपमान का जिक्र कर मोदी ने ब्राह्मण बिरादरी को साधने की भी कोशिश की।
भोजपुरी में बोले –
पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने मौजूद लोगों और सुल्तानपुर की धरती को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि कोइरिपुर के युद्ध भला के भुलाई सकत हये।
पूर्वांचल के सौगात मिलत बा, जेके आप सब बहुत दिन से ओगरत रहिन। आप सभई के बहुत-बहुत बधाई। 857 के लड़ाई मा इहां के लोग अंग्रेजन के छठी के दूध याद देवाई दे रहें। ये धरती के कण-कण मा स्वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा।
एयरफोर्स ने दिखाई ताकत पीएम मोदी ने सुल्तानपुर में वायुसेना के हरक्यूलिस प्लेन से एक्सप्रेसवे पर लैंड किया। इस एक्सप्रेसवे पर एयरशो के दौरान इंडियन एयरफोर्स के सुखोई, मिराज और जगुआर फाइटर जेट्स ने टच डाउन करके अपनी काबिलियत दिखाई।
इसके साथ सुखोई के साथ मिराज और जगुआर फाइटर जेट्स ने फाइव फॉर्मेशन दिखाया। रूस निर्मित मालवाहक विमान से गरुड़ जवानों ने एक्सप्रेसवे (Inauguration of Purvanchal Expressway) को कॉर्डन ऑफ किया। इसके बाद अपने हैरतअंगेज कारनामे से मौके पर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
कुछ देर तक तो लगा कि गरुड़ जवान किसी सीक्रेट मिशन को अंजाम दे रहे हैं। एयरशो को पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य ने देखा। इस दौरान फाइटर जेट्स ने शानदार करतब दिखाए।