पाँच वक़्त की नमाज़ मे भी है योगा का प्रारुप फिर भी करें योगा रहें निरोग-
There is a form of yoga even in the prayer of five times, still do yoga, stay healthy-
पाँच वक़्त की नमाज़ मे भी है योगा का प्रारुप फिर भी करें योगा रहें निरोग-
..समाजवादी पार्टी के ओर से अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर नैनी मे प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो०शारिक़ के आवास पर योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी की देख रेख मे योग दिवस पर कोरोना जैसे संक्रमण मे योगा से निरोग रहने का
मूलमंत्र समझाया गया।कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी के साथ पाँच पाँच की संख्या मे लोगों ने योगा किया।सपा प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार पाँच वक़्त की नमाज़ भी योगा का बेहतरीन नमूना है।योगा को
धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिये सब को योगा करना चाहिये।मो०शारिक़ ने कहा मुसलमान बरसों से पाँच वक़्त की नमाज़ मे शामिल अराकान के द्वारा प्रतिदिन प्राताकाल से योगा करता चला आ रहा है।वहीं कोरोना जैसी महामारी
Also Read
नाविक की मदद के लिये प्रियंका गांधी ने बढ़ाया हाँथ-
मे जहाँ गाईड लाईन के अनुसार हाँथ और मुँह को साफ रखने की बात कही जाहरही है तो नमाज़ से पहले होने वाले वज़ू भी इसी का हिस्सा है जो नमाज़ से पहले हर मुसलमान फर्ज़ समझ कर करता है।योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी ने बड़ी
तल्लीनता के साथ विभिन्न प्रकार के योग से शरीर को मिलने वाले फायदे से अवगत कराया।
सपा प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार पाँच वक़्त की नमाज़ भी योगा का बेहतरीन नमूना है।योगा को धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिये सब को योगा करना चाहिये।मो०शारिक़ ने कहा मुसलमान बरसों से पाँच वक़्त की नमाज़ मे शामिल अराकान के द्वारा प्रतिदिन प्राताकाल से योगा करता चला आ रहा है।
Also Read
फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो और चंदा चोरों को जेल भेजा जाए – संजय सिंह
कोरोना जैसी महामारी मे जहाँ गाईड लाईन के अनुसार हाँथ और मुँह को साफ रखने की बात कही जाहरही है तो नमाज़ से पहले होने वाले वज़ू भी इसी का हिस्सा है जो नमाज़ से पहले हर मुसलमान फर्ज़ समझ कर करता है।योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी ने बड़ी तल्लीनता के साथ विभिन्न प्रकार के योग से शरीर को मिलने वाले फायदे से अवगत कराया।
Also Read