Pratapgarh News: ब्राह्मण टेंपो चालक की सरेआम पीट-पीटकर हत्या

Pratapgarh News Brahmin tempo driver beaten to death in public
Pratapgarh News Brahmin tempo driver beaten to death in public

स्थानीय बाजार में ओवरटेक करने से गुस्साए बाइक सवार तीन दबंगों ने टेंपो चालक काशी प्रसाद मिश्रा (55) की सरेआम लात-घूसों और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। लोग तमाशबीन बन रहे। कोई बचाने की हिम्मत न जुटा सका। पुलिस ने आरोपियों की घर दबिश दी लेकिन वे फरार मिले।

पट्टी कोतवाली के सांगापट्टी निवासी काशी प्रसाद बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे टेंपो लेकर बाजार पहुंचा। लोगों के अनुसार सवारियां उतारने के दौरान ही एक बाइक से तीन लोग पहुंचे और उसे डंडे व लात-घूंसों से पीटने लगे। कुछ लोग बचाने का आगे बढ़े लेकिन हमलावरों के देख भाग खड़े हुए।

अधमरा करने के बाद आरोपियों ने टेंपो चालक को छोड़ दिया। इस बीच कुछ लोगों ने तड़प रहे चालक को उठाकर बेंच पर लिटा दिया। उसकी नाक व मुंह से खून निकल रहा था। तभी हमलावर आए और उसे दोबारा पीटने लगे और अंत में मरा समझकर भाग गए।


हमलावरों के जाने के कुछ देर बाद लोगों ने उसके बेटे को सूचना दी, तब बेटा पहुंचा और पिता को सीएचसी ले गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि रास्ते में ओवरटेक व टेंपो खड़ा करने को लेकर कहासुनी में घटना हुई है। आरोपियों के घर दबिश दी गई, लेकिन वे फरार हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like...