दारोगा के साहस को सलाम: जान पर खेलकर नहर में डूबते युवक को बचाया-

Salute to the courage of the inspector: saved the drowning youth in the canal by playing on his life-
दारोगा के साहस को सलाम: जान पर खेलकर नहर में डूबते युवक को बचाया-
अलीगढ़ : दादों थाना क्षेत्र में नहर में डूब रहे एक युवक को दारोगा ने अपनी जान पर खेलकर बचाया। नहर से युवक को बाहर निकालने के बाद दारोगा की हालत बिगड़ गई। घंटों अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दारोगा को डिस्चार्ज किया
गया। अलीगढ़ पुलिस के इस कदम की हर कोई सराहना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा आशीष कुमार की ड्यूटी गंग नहर सांकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी. इस दौरान पन्ना लाल नाम का युवक नहर
की पटरी पर खड़ा था. अचानक पन्ना लाल गंग नहर में गिर गया. पास खड़े लोग उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगे, जिसके बाद दारोगा आशीष कुमार ने नहर में कूदकर उसकी जान बचाई.जानकारी के अनुसार, युवक पन्ना लाल दादों
थाना क्षेत्र के हारुनपुर गांव का रहने वाला है. वहीं आशीष भी दादों थाने में तैनात हैं. लोगों का कहना था कि ड्यूटी पर तैनात दरोगा आशीष कुमार युवक को बचाने के लिए बिना देर किए गंग नहर में कूद गये. और कड़ी मशक्कत के बाद
Also Read
बहन को न्याय दिलाने के लिए भटक रहा फौजी-
युवक को बाहर निकाल लिया. यही नहीं दारोगा ने पुलिस ने युवक को सकुशल उसके घर पहुंचाया.अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जांबाज दरोगा आशीष की सराहना की है. सब इंस्पेक्टर आशीष ने बचपन में तैराकी
सीखी थी. उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की थी. लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है, यह दरोगा आशीष ने दुनिया को दिखा दिया. एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर आशीष को इस साहस के लिए प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है.
दादों थाना क्षेत्र में नहर में डूब रहे एक युवक को दारोगा ने अपनी जान पर खेलकर बचाया। नहर से युवक को बाहर निकालने के बाद दारोगा की हालत बिगड़ गई। घंटों अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दारोगा को डिस्चार्ज किया गया। अलीगढ़ पुलिस के इस कदम की हर कोई सराहना की जा रही है।
Also Read
सरकार संत आशारामजी बापू को जान से मारना चाहती है ! रागिनी तिवारी –
दरोगा आशीष कुमार की ड्यूटी गंग नहर सांकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी. इस दौरान पन्ना लाल नाम का युवक नहर की पटरी पर खड़ा था. अचानक पन्ना लाल गंग नहर में गिर गया. पास खड़े लोग उसे बचाने के लिए
चिल्लाने लगे, जिसके बाद दारोगा आशीष कुमार ने नहर में कूदकर उसकी जान बचाई.जानकारी के अनुसार, युवक पन्ना लाल दादों थाना क्षेत्र के हारुनपुर गांव का रहने वाला है. वहीं आशीष भी दादों थाने में तैनात हैं. लोगों का कहना
था कि ड्यूटी पर तैनात दरोगा आशीष कुमार युवक को बचाने के लिए बिना देर किए गंग नहर में कूद गये. और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाल लिया. यही नहीं दारोगा ने पुलिस ने युवक को सकुशल उसके घर पहुंचाया.
Also Read
द फैमिली मैन 2: क्या मनोज बाजपेयी को वाकई मिले 10 करोड़ रुपये:-

Salute to the courage of the inspector: saved the drowning youth in the canal by playing on his life