फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो और चंदा चोरों को जेल भेजा जाए – संजय सिंह

Build a fast track court to hear the rigging in the purchase of land in the name of Ram temple and send the donation thieves to jail - Sanjay Singh
Photo Credit aap

Build a fast track court to hear the rigging in the purchase of land in the name of Ram temple and send the donation thieves to jail – Sanjay Singh

फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो और चंदा चोरों को जेल भेजा जाए – संजय सिंह

लखनऊ : डेढ़ साल बाद भी प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया है, इसकी वजह भाजपा नेताओं की चंदा चोरी है। भाजपा के मेयर ऋषिकेश तिवारी, उनके भतीजे और आरोपों में घिरे ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खाते की जांच करा ली जाए तो यह साबित हो जाएगा। मेरी योगी सरकार से मांग है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो और चंदा चोरों को जेल भेजा जाए।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं।संजय सिंह ने दो करोड़ की जमीन 18.50 करोड़ में खरीदने के मामले में 6 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अफसोस जताया। कहा कि इससे साबित हो रहा है कि सरकार चंदा चोरों को बचाना चाह रही है। भाजपा नेता ही चंदा चोरी में शामिल हैं तो भाजपा सरकार आखिर कार्रवाई कैसे करे?

संजय सिंह ने प्रकरण में नए प्रमाण मीडिया के आगे रखे। दस्तावेजों को दिखाते हुए बताया कि अयोध्या के कोट रामचंदर में 14 लाख 80 हजार के मालियत की जमीन जगदीश प्रसाद को महंत देवेंद्र प्रसाद से 10 लाख रुपये में मिल जाती है। भारतीय जनता पार्टी के मेयर के भतीजे दीप नारायण को इसी एरिया में 35 लाख 60 हजार की जमीन 20 लाख रुपये मिल जाती है और श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट को एक करोड़ 60 लाख की जमीन 04 करोड़ में मिलती है।


इस पूरे खेल में भाजपा के मेयर और उनके भतीजे का नाम भी सामने आ रहा है। इनके साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खातों की जांच करा ली जाए तो चंदा चोरी का पूरा खेल उजागर हो जाएगा। राज्यसभा सांसद ने मंदिर निर्माण की सुस्त गति के पीछे भाजपा नेताओं सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों को चंदा चोरी को दोषी ठहराया। कहा कि मंदिर निर्माण की सुस्त रफ्तार का कारण भाजपा नेताओं की चंदा चोरी है, यह अब पूरा देश जान चुका है। उन्होंने कहा कि आज अगर प्रभु श्री राम का मंदिर समय से नही बन पा रहा है तो उसका सबसे बड़ा कारण ट्रस्ट और भाजपा का चंदा चोरी है।

आम आदमी पार्टी मांग करती है के प्रभु श्री राम का मंदिर जल्द और भव्य बनना चाहिए


भाजपा और VHP के लोगो ने मिलकर प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण में चंदा चोरी करके करोड़ो हिन्दुओ की आस्था को चोट पहुंचाई है, भाजपा को करोड़ो राम भक्तो से माफी मांगनी चाहिए, इन चंदा चोरो को तुरंत जेल में डालना चाहिए।


जमीन खरीद का मामला उठाने के बाद भाजपा नेताओं ने मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगाया। अब रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास, रामलला के पैरोकार रहे महंत धर्मदास, हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती भी मामले की ईडी और सीबीआई से जांच कराने की मांग कर चुके हैं।

भाजपा बताए क्या धर्मगुरु भी राजनीति कर रहे हैं। संजय सिंह ने धर्म गुरुओं के बयान पत्रकारों के आगे पेश किए।सर्वोदय पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार भारती सहित कई लोगों को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

भाजपा से आए अतुल कुमार सिंह, कानपुर के राम अवतार पटेरिया, कन्हैयालाल मिश्रा, रामनाथ द्विवेदी, गीता पाठक आदि लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए संजय सिंह ने भरोसा जताया कि नए साथियों के आने से संगठन को जमीनी स्तर पर और भी मजबूती मिलेगी। कहा कि केजरीवाल की नीतियों के कारण प्रदेश में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ा है। इस मौके प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव भी मौजूद रहे।

सरकार चंदा चोरों को बचाना चाह रही है। भाजपा नेता ही चंदा चोरी में शामिल हैं तो भाजपा सरकार आखिर कार्रवाई कैसे करे?संजय सिंह ने प्रकरण में नए प्रमाण मीडिया के आगे रखे। दस्तावेजों को दिखाते हुए बताया कि अयोध्या के कोट रामचंदर में 14 लाख 80 हजार के मालियत की जमीन जगदीश प्रसाद को महंत देवेंद्र प्रसाद से 10 लाख रुपये में मिल जाती है। भारतीय जनता पार्टी के मेयर के भतीजे दीप नारायण को इसी एरिया में 35 लाख 60 हजार की जमीन 20 लाख रुपये मिल जाती है और श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट को एक करोड़ 60 लाख की जमीन 04 करोड़ में मिलती है।

You may also like...