योग दिवस पर सांसद केशरी देवी पटेल ने किया योग-

MP Keshari Devi Patel did yoga on Yoga Day-

योग दिवस पर सांसद केशरी देवी पटेल ने किया योग-

प्रयागराज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीर सावरकर पार्क कटरा में आयोजित योग शिविर में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और किया योग।इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा

कि 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।यह तारीख पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में दर्ज है।सबसे पहले यह 2015 में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय रूप से मनाने का प्रस्ताव हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी के द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने रखा गया जिसे संयुक्त राष्ट्र ने 90 दिनों में सभी राष्ट्रों की सहमति से पारित कर दिया।इस तरह किसी भी दिन को दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को इतने कम दिनों में मंजूरी मिलने वाला यह पहला प्रस्ताव बना।

Also Read

दारोगा के साहस को सलाम: जान पर खेलकर नहर में डूबते युवक को बचाया-

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीर सावरकर पार्क कटरा में आयोजित योग शिविर में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और किया योग।इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।यह तारीख पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में दर्ज है।

Also Read

नाविक की मदद के लिये प्रियंका गांधी ने बढ़ाया हाँथ-

MP Keshari Devi Patel did yoga on Yoga Day

MP Keshari Devi Patel did yoga on Yoga Day

You may also like...