केन्द्रीय कारागार नैनी कालाबाजारी व भष्ट्राचार के विरोध पर अधीक्षक ने दी धमकी-
The superintendent threatens to protest against the black marketing and corruption of the Central Jail Naini:-
प्रयागराज-: केन्द्रीय कारागार नैनी कालाबाजारी व कई अपराधिक घटनाओं को लेकर सुर्खियों पर रहा है। इस जेल में हत्याएं जैसे कई आपाराधिक घटनाए भी घटित हो चुकी है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के कारनामे ने खलबली मचा दी।
अपने ड्यिूटी के संबंध में वरिष्ठ जेल अधीक्षक से बात करना दो बंदीरक्षकों को काफी महंगा पड़ गया। अधीक्षक ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी से दोनों को जान से मारवाने के लिए धमकी दे डाली।
Also read
पत्रकार की संदिग्ध हालात में मौत, प्रतापगढ़ में सड़क पर मिला शव, हत्या कराने की आशंका-
इस खबर की सुगबुगाहट फैलते ही अन्य बंदीरक्षकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस तरह के कारस्तानी से नैनी जेल की काफी किरकरी उड़ने लगी है।
जान माल के खतरे से भयभीत पीड़ितों ने इसकी शिकायत जेल के अधिकारियों से की है। आजमगढ़ राम धनुुआ निवासी अभय कुमार सिंह केन्द्रीय कारागार नैनी में बंदीरक्षक के पद पर कार्यरत है।
आरोप है कि शुक्रवार दोपहर वह अपने साथी बंदीरक्षक दिनेश चंद्र मीना के साथ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय के आवास पर ड्यूटी के संबंध में बातचीत करने पहुंचा था।
पीड़ित का कहना था कि प्रति माह हर बंदीरक्षकों की ड्यूटी अलग अलग बैरकों व सर्किलों से स्थांतरण किया जाता है। लेकिन पिछले कई माह से एक ही स्थान पर दोनों कार्य कर रहे है।
अपनी बात रखने पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक उन पर भड़क उठा और दोनों को जेल के ही कुख्यात अपराधी से हत्या करवाने की धमकी दे डाली।
अपनी साख बचाने के लिए जेल अधीक्षक ने अभय सिंह का स्थांतरण अन्य जिला में कर दिया है। जबकि उनके साथी बंदीरक्षक दिनेश चंद्र को अभद्रता का आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस दी है।
Also Read