सर्वेश पांडे सवर्ण आर्मी प्रमुख -मुझे एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमे में फंसाया गया – –
by
RN Journalist
·
June 12, 2021
Sarvesh Pandey Savarna_Army_pramukh I have been implicated in a fake case under SC ST Act-
अगर आप सवर्ण समाज की आवाज उठाएंगे तो आपको फर्जी मुक़दमे में फसाया जाएगा’
20 अप्रैल को रात में 2:00 बजे पयागपुर थाना प्रभारी बृजानंद अपने आठ सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ हमें हमारे घर से बिना किसी सूचना बिना कोई कारण बताइए थाने पर ले जाते हैं,
रास्ते में धमकी देते हैं कि सारी नेतागिरी भूल जाओगे एस एसटी एक्ट, बलात्कार, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर लगा दूंगा तुम्हारे ऊपर,
साढ़े तीन लाख फॉलोवर का जो हमारा मुख्य फेसबुक पेज अकाउंट था रात में ही डिलीट करवा देते हैं जबरदस्ती रात भर लॉकअप में ना बैठा कर कंप्यूटर कक्ष में बैठाए रखते हैं सुबह होती है.
Also Read
जब हमारे समर्थक थाने पर पहुंचते हैं और हमारे चाहने वालों का फोन आता है तो फिर कहते हैं सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था बहुत ज्यादा अनुनय विनय करने के बाद हम वहां से चले आते हैं, फेसबुक पेज रिकवर करवाने की बात की.
लेकिन वह भी नहीं करवाये फिर 2 जून को हमारे पास एक सिपाही का फोन आता है कि आपको C. O. साहब बुला रहे हैं हमने कहा 3 जून को हमारा जन्मदिन है उसके बाद जाएंगे.
4 जून को वहां पर जाते हैं तो पता चलता है कि एससी एसटी एक्ट के तहत हमारे ऊपर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है जिसकी हमें दूर-दूर तक कोई जानकारी नहीं थी जिस व्यक्ति को मुद्दई बनाया गया था.
उस व्यक्ति का नाम मैं पहली बार सुन रहा था और बाद में पता चला कि वह पयागपुर थाने का कोई चौकीदार ही है और घटना का दिन 19 अप्रैल समय 6:00 बजे बताया जा रहा है.
उस दिन मैं राजा रेहुवा में एक 13 साल की क्षत्रिय समाज की मासूम लड़की के साथ रेप करके हत्या कर दिया गया था उस परिवार से मिलने के लिए गया था और उसके बाद वहां से शिवम सिंह जी के घर पर गया.
और अपने घर पर रात में 11:00 बजे पहुंचा था, मुझे दुख इस बात का नहीं है कि मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है मुझे दुख इस बात का है कि मेरी तरह पता नहीं कितने लोगों को ऐसे फर्जी मुकदमे में फंसाया जाता होगा.
लेकिन जो असहाय होंगे जिनकी कोई पहुँच नहीं होगी उनके साथ क्या होता होगा इसलिए मैंने यह संकल्प लिया है कुछ भी हो जाए इसमें हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे हमने आज तक समाज के लिए दिन रात मेहनत किया है.
और यह सिर्फ और सिर्फ समाज की लड़ाई का नतीजा मुझे शासन प्रशासन के द्वारा दिया गया है इसीलिए मैं चाहता हूं अगर आज यह मेरा समाज मेरा साथ नहीं दे पाया तो फिर कोई सर्वेश पांडे नहीं पैदा होगा आपकी आवाज उठाने के लिए।
सर्वेश पांडेय
( सवर्ण आर्मी प्रमुख)