AmethiGorakhpurPratapgarhPrayagrajUttar PradeshVaranasi

पत्रकार की संदिग्ध हालात में मौत, प्रतापगढ़ में सड़क पर मिला शव, हत्या कराने की आशंका-

Journalist dies in suspicious circumstances, dead body found on road in Pratapgarh, fear of murder:-

प्रयागराज। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुखपाल नगर के पास रविवार की रात टीवी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

वह सड़क पर घायल पड़े मिले थे। जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

Also Read

#सर्वेश_पांडे #सवर्ण_आर्मी_प्रमुख मुझे एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है – –

एएसपी भी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिवार के लोगों ने कत्ल का संदेह जताया है क्योंकि दो दिन पहले ही सुलभ ने एडीजी को पत्र भेजकर अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी।

हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है कि घटनास्थल पर जांच में पता चला है कि सुलभ की बाइक सड़क पर खंभे और हैंडपंप से टकरा गई थी।

ईंट भट्ठा के मजदूरों ने उन्हें सड़क के किनारे करने के बाद उनके मोबाइल फोन के जरिए ही फोन से घरवालों को खबर दी थी। फिलहाल हर पहलू पर जांच हो रही है।

Also read

विकास दुबे के परिवार की महिलाओं को जेल से रिहा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन-

 

https://youtu.be/lYZzTqnxm3I