प्रयागराज- सांसद प्रोफेसर (डॉ.) रीता बहुगुणा जोशी को पीडब्ल्यूएस परम रत्न सम्मान-
PWS Param Ratna Award to Prayagraj MP Professor (Dr.) Rita Bahuguna Joshi.
प्रयागराज। विश्वव्यापी कोरोना संकट के दूसरी लहर के बीच उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु प्रयागराज सांसद व समाजसेवी पत्रकारों को संगठन पीडब्ल्यूएस ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार ने कोरोना संकट काल के दूसरी लहर के बीच उत्कृष्ट सेवा कार्य व आम जनमानस की समस्याओं पर गम्भीरता से कार्य करने हेतु प्रयागराज की सांसद प्रोफेसर (डॉ.) रीता बहुगुणा जोशी को.
Also read
प्रयागराज में खून की जरूरत :देवदूत वानर सेना करेगी मदद
पीडब्ल्यूएस परम रत्न सम्मान तथा समाजसेवी पत्रकार अनिल कुमार शुक्ल जिला ब्यूरो संवाददाता बस्ती, राष्ट्रीय सहारा हर्रैया (बस्ती) के ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार त्रिपाठी.
व संवाददाता दिवाकर पाण्डेय, गजेंद्र प्रताप सिंह (समाजसेवी व उप सम्पादक स्वतन्त्र प्रयाग), दैनिक समाचार पत्र यूनिवर्स टाइम के सम्पादक डॉ. आर.सी. श्रीवास्तव व उप सम्पादक अब्दुल अहद आदि को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
Also Read