Pratapgarh-बाइक सवार बदमाशों या पति ने दिनदहाड़े 24 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी:-

murder
murder

Bike riding miscreants or husband shot dead a 24-year-old woman in broad daylight:-

यह वारदात अंतू थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव शाहजहांपुर में बुधवार को हुई। इस सनसनीखेज हत्याकांड में महिला के पति पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

गांव का ही अखिलेश वर्मा राजगीर है। उसकी पत्नी शिवानी वर्मा बुधवार को दिन में करीब तीन बजे घर से कुछ दूर शौच के लिए गई थी। लौटते वक्त बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। बिना कुछ कहे महिला को साइन में गोली मारकर फरार हो गए। गोली सीने में दाहिनी ओर लगी थी,जो आरपार निकल गई।

गांव व घर के लोग वहां पहुंचे और खून से लथपथ शिवानी को सीएचसी ले गए। वहां से राजकीय मेडिकल कालेज भेज दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर अंतू पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी भी पहुंचे।

स्वजनों से बात करने के बाद हत्या की वजह को लेकर पुलिस मंथन करने लगी तो घटनास्थल पर खून न मिलने की बात सामने आई। वहां से सूचना आने पर सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने मेडिकल कालेज में पहुंचे शिवानी के पति अखिलेश को हिरासत में ले लिया।

इस बारे में एएसपी का कहना है कि अभी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। जांच के बाद ही इसका पता चल सकेगा। पूछताछ के लिए उसके पति को हिरासत में लिया गया है।

गोली मारकर महिला की हत्या की घटना में पति और ससुराल के अन्य लोग ही संदेह के घेरे में आ रहे हैं। पति पर ही गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि स्वजन अब भी कह रहे हैं कि ऐसा नहीं है,

लेकिन अखिलेश के घर के बरामदे व छत पर मिले खून के छींटे घर वालों को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। घर के लोग जहां घटनास्थल बता रहे हैं, वहां खून के छीटे नहीं मिले।

मौलाना मोहम्मद इलियास ने दिल्ली में एक मस्जिद के अंदर 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया जब वह पानी पीने गई थी:-

भला ऐसे कैसे हो सकता है। इधर घर पर खून ही नहीं एक खोखा व टूटा मोबाइल भी मिला, जिससे तमंचे से गोली मारे जाने व साक्ष्य मिटाने के लिए मोबइल को तोड़ने के साफ संकेत मिल रहे हैं।

अखिलेश के पिता अमर नाथ वर्मा महीने भर से अपनी ससुराल में मकान बनाने गए हैं। शिवानी का उसके पति अखिलेश से आए दिन विवाद होता था। ऐसे में पति ने ही महिला को मौत के घाट उतारा है।

साल भर पहले सात फेरे लेकर ससुराल पहुंची महिला को गोली मारे जाने की घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। सवाल यह भी उठता है कि साल भर पहले बहू बनकर ससुराल पहुंची महिला दोपहरी में घर से बाहर अकेले शौच के लिए क्यों गई थी।

महिला की किससे रंजिश हो गई,जो उसे मौत के घाट उतार दिया। स्वजन रंजिश में गोली मारे जाने की बात कह रहे हैं। गांव में घटना को लेकर प्रेम प्रसंग में पति द्वारा ही गोली मारे जाने की चर्चा है। पुलिस इसी क्लू को लेकर महिला के घर व उसके कमरे में तलाशी भी ली।

सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बहुत कुछ जांच में पुलिस घटना के नजदीक पहुंच चुकी है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

आरोपित के घर पर खून के छींटे, टूटा मोबाइल आदि मिले हैं। इसके आधार पर जांच की जा रही है। महिला का पति पुलिस कस्टडी में है।

Source L.N..Singh(Senior Journalist)

You may also like...