मुंगारी टोल प्लाजा पर आधी रात को अवैध वसूली

प्रयागराज,करछना मुंगारी टोल प्लाजा पर आधी रात को भी अवैध वसूली जारी रहती है और यहां पर आए दिन स्थानीय लोगों को भी टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है।
ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में कई स्थानीय वाहन चालक भी फंस जाते हैं और उनके साथ अभद्रता की जाती है। इसी तरह का एक मामला आज 11:00 बजे रात को सामने आया जब मुंगारी टोल प्लाजा पर विनय सिंह नाम का कर्मचारी एक निजी वाहन चालक से अभद्रता करने लगा.
और बार-बार उससे आग्रह करने पर भी उसने जबरदस्ती पैसे लिए और रसीद भी नहीं दी। जाम लगने का बहाना बनाकर गाड़ी आगे बढ़वा दिया।
थोड़ी दूर पर बसरिया मोड़ के पास कई पुलिसकर्मी भी ट्रकों से वसूली करते दिखे। ऐसे में यहां के कर्मचारियों की मनमानी हरकतों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण से शिकायत करने के लिए स्थानीय नागरिकों ने मन बनाया है।
Also Read
लालू मित्तल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त
बताते हैं कि मुंगारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के खिलाफ कई बार मारपीट भी हो चुकी है तथा राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। लेकिन यहां की मनमानी हरकतों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।
चर्चा तो यहां तक भी है कि रात को वसूली के लिए अपराधी वृत्ति के लोगों को रखा जाता है। जिससे वाहन चालकों से मनमानी पैसे वसूल किए जा सकें ।
बताते हैं कि टोल प्लाजा पर कई बार इसके लिए शासन प्रशासन को वैधानिक कार्यवाही करने के लिए अपील की जा चुकी है किंतु मूक दर्शक बना स्थानीय प्रशासन यहां के टोल प्लाजा कर्मियों की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
जिससे वे मन बढ़ हो गए हैं वह स्थानीय नागरिकों को भी नहीं छोड़ते। आज पचदेवरा निवासी एक वाहन चालक से जबरदस्ती की गई और उससे अभद्रता करके पैसे वसूल किए गए यह बताने पर भी कि वह स्थानीय नागरिक है और एक बारात से वापस आ रहा है।
फिर भी कर्मचारियों ने एक न सुनी और विनय सिंह नाम का कर्मचारी तो पूरी तरह अभद्रता पर उतर आया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। जिससे लोगों ने विवाद टालने की नियत से पैसा दे दिया ।
विनय सिंह द्वारा ₹60 लेने के बावजूद भी रसीद नहीं दी गई और वाहन को आगे बढ़वा दिया गया । बार-बार विनय सिंह से लोगों ने स्थानीय होने का हवाला दिया किंतु उसकी नशेड़ी हरकतों से उसके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा।
बताते हैं कि यहां पर प्रायः इस तरह की घटना को अंजाम दी जाती है और इसमें टोल प्लाजा के ठेकेदारों द्वारा भी गलत हरकत करने वाले कर्मचारियों पर कोई बंदिश नहीं लगाई जाती, उल्टा उन्हें प्रोत्साहन दिया जाता है।
आधी रात को भी नो एंट्री खुल जाने पर ट्रकों की लंबी लाइन लग जाती है और फिर यहां के कर्मचारियों की चांदी कटने लगती है जम कर वसूली होती है और आपस में बंदरबांट की जाती है।
वाहन चालक भी अपना समय बचाने के लिए और विवाद टालने के लिए पैसे देकर आगे बढ़ जाते हैं। रसीद ना काटना यहां का आये दिन का रिवाज हो गया है।
Also Read
सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है, मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं- मलाइका