रोमानिया में मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे सिंधिया, सिटी मेयर ने लताड़ा, असहज हुए Jyotiraditya
रोमानिया में मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे सिंधिया, सिटी मेयर ने लताड़ा, असहज हुए महाराज
रोमानिया पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो वायरल, सिटी मेयर ने फटकारते हुए कहा- रहने खाने का प्रबंध हमने किया है आपने नहीं, आप ये बताओ कि इन्हें घर कब ले जाओगे
रोमानिया में मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे सिंधिया, सिटी मेयर ने लताड़ा, असहज हुए महाराज
नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार का गुणगान करना भारी पड़ गया। वहां के एक मेयर ने भारतीय छात्रों के सामने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्लास लगा दी। मेयर ने सिंधिया से कहा कि यहां पब्लिसिटी करना बंद करें और ये बताएं की इन्हें वापस कब ले जाएंगे?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मेयर से डांट सुनकर सिंधिया को असहज होते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया रोमानिया के एक शहर में ठहराए गए भारतीय बच्चों से मिलने पहुंचे थे। यहां मौका मिलते ही उन्होंने मोदी सरकार का गुणगान करना शुरू कर दिया। सिंधिया की बात सुनकर वहां खड़े सिटी मेयर भड़क गए और सब के सामने मेयर ने सिंधिया को बुरी तरह लताड़ा।
मेयर ने सिंधिया को टोकते हुए कहा की आप ये बताएं कि यहां से कब जाएंगे। इन छात्रों के लिए यहां रहने और खाने की व्यवस्था हम कर रहे हैं, आप नहीं। आप येसब बंद करो। दरअसल, शुरुआत में मेयर ने जब सिंधिया को टोका तो वह उत्तेजित होकर कहने लगे कि मुझे क्या बोलना है यह मैं तय करूंगा, सिंधिया के इसी बात पर मेयर भड़क गए और महाराज को फटकार लगाया।
मेयर का गुस्सा देख सिंधिया का टोन तत्काल बदल गया और कहने लगे कि मैं समझ रहा हूं। रोमानिया सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके बाद मेयर का गुस्सा थोड़ा कम हुआ और वे दूसरी तरफ चले गए। खास बात ये है कि मेयर जब सिंधिया को फटकारने लगे तो वहां मौजूद छात्र-छत्राएं तालियां बजा रहे थे।
- Also Read
- रूसी पनडुब्बियां जिन्होंने 1971की जंग में अमेरिका के विरुद्ध ढाल बनकर भारतीय नोसेना की रक्षा की
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सिंधिया पर हमला किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने वीडियो शेयर लिखा कि, ‘जब छपास की राजनीति हो तो ऐंसे शर्मनाक पल भी झेलने पड़ते हैं…दूसरे देशों में जाकर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाते मोदी सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जब रोमानिया के मेयर ने उन्हें याद दिलाया कि बच्चों के खाने और रहने का बंदोबस्त हमने किया है आपने नहीं ,आप अपनी बात कीजिए।’
कांग्रेस नेता सलमान निजामी लिखते हैं कि जुमला भारत में काम करता है, विदेशों में नहीं। देखिए राहत शिविर में रोमानिया मेयर ने कैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया को पाठ पढ़ाया और कहा कि आप कब यहां से जाओगे। राहत शिविर में जगह और खाना हम दे रहे हैं, आप नहीं। छात्र तालियां भी बजा रहे हैं।’
रोमानिया में मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे सिंधिया, सिटी मेयर ने लताड़ा, असहज हुए महाराज
रोमानिया पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो वायरल, सिटी मेयर ने फटकारते हुए कहा- रहने खाने का प्रबंध हमने किया है आपने नहीं, आप ये बताओ कि इन्हें घर कब ले जाओगे
रोमानिया में मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे सिंधिया, सिटी मेयर ने लताड़ा, असहज हुए महाराज
नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार का गुणगान करना भारी पड़ गया। वहां के एक मेयर ने भारतीय छात्रों के सामने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्लास लगा दी। मेयर ने सिंधिया से कहा कि यहां पब्लिसिटी करना बंद करें और ये बताएं की इन्हें वापस कब ले जाएंगे?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मेयर से डांट सुनकर सिंधिया को असहज होते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया रोमानिया के एक शहर में ठहराए गए भारतीय बच्चों से मिलने पहुंचे थे। यहां मौका मिलते ही उन्होंने मोदी सरकार का गुणगान करना शुरू कर दिया। सिंधिया की बात सुनकर वहां खड़े सिटी मेयर भड़क गए और सब के सामने मेयर ने सिंधिया को बुरी तरह लताड़ा।
मेयर ने सिंधिया को टोकते हुए कहा की आप ये बताएं कि यहां से कब जाएंगे। इन छात्रों के लिए यहां रहने और खाने की व्यवस्था हम कर रहे हैं, आप नहीं। आप येसब बंद करो। दरअसल, शुरुआत में मेयर ने जब सिंधिया को टोका तो वह उत्तेजित होकर कहने लगे कि मुझे क्या बोलना है यह मैं तय करूंगा, सिंधिया के इसी बात पर मेयर भड़क गए और महाराज को फटकार लगाया।
मेयर का गुस्सा देख सिंधिया का टोन तत्काल बदल गया और कहने लगे कि मैं समझ रहा हूं। रोमानिया सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके बाद मेयर का गुस्सा थोड़ा कम हुआ और वे दूसरी तरफ चले गए। खास बात ये है कि मेयर जब सिंधिया को फटकारने लगे तो वहां मौजूद छात्र-छत्राएं तालियां बजा रहे थे।
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सिंधिया पर हमला किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने वीडियो शेयर लिखा कि, ‘जब छपास की राजनीति हो तो ऐंसे शर्मनाक पल भी झेलने पड़ते हैं…दूसरे देशों में जाकर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाते मोदी सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जब रोमानिया के मेयर ने उन्हें याद दिलाया कि बच्चों के खाने और रहने का बंदोबस्त हमने किया है आपने नहीं ,आप अपनी बात कीजिए।’
कांग्रेस नेता सलमान निजामी लिखते हैं कि जुमला भारत में काम करता है, विदेशों में नहीं। देखिए राहत शिविर में रोमानिया मेयर ने कैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया को पाठ पढ़ाया और कहा कि आप कब यहां से जाओगे। राहत शिविर में जगह और खाना हम दे रहे हैं, आप नहीं। छात्र तालियां भी बजा रहे हैं।’