नौचंदी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्रियों में घंटों मचा रहा हड़कंप-

Nauchandi Express derailed, creating panic among passengers for hours-

प्रयागराज संगम से लखनऊ जा रही नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए रात केकेसी पुल पर पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और क्रेन के जरिये इंजन के दोनों

पहियों को पटरी पर किया। इस वजह से ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर मेरठ सिटी के लिये रवाना हुई।ट्रेन नंबर 04511 प्रयागघाट संगम से मेरठ सिटी को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस बुधवार रात 10.10 बजे

दिलकुशा से चारबाग़ रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी। केकेसी पुल के पास पहुंचने पर ट्रेन के इंजन के दो पहिये डिरेल हो गए। डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही चारबाग रेलवे स्टेशन प्रशासन अलर्ट हो

Also Read

प्रयागराज के मेजा में शादी समारोह में बार बाला के साथ युवक का तमंचे के साथ डांस करते हुए-

गया और स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने रेलवे की टीम मौके पर भेजी।यात्रियों की अफरातफरी के बीच इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम किया गया। इससे ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी की शिकार हो गई। ट्रेन में सफर करने वाले

सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं डीआरएम उत्तर रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

केकेसी पुल के पास पहुंचने पर ट्रेन के इंजन के दो पहिये डिरेल हो गए। डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही चारबाग रेलवे स्टेशन प्रशासन अलर्ट हो गया और स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने रेलवे की टीम मौके पर भेजी।यात्रियों की

अफरातफरी के बीच इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम किया गया। इससे ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी की शिकार हो गई।

Also Read

द फैमिली मैन 2: क्या मनोज बाजपेयी को वाकई मिले 10 करोड़ रुपये:-

You may also like...