बेखौफ साइकिल वाला रावण उठा ले गया मंदिर से सीता की मूर्ती:-
by
Vikramaditya Pandey
·
June 3, 2021
Kaushambi-Ravan, a fearless cyclist, Ravan, took away Sita’s idol from the temple:-
कौशाम्बी चरवा थाना अंर्तगत भैरों भीटी मंदीर से साइकिल वाला रावण उठा ले गया।सीता की मूर्ती को बिती रात समय लगभग 11:00 बजे रात को एक व्यक्ति आया जो साइकिल साथ लिया था।
उसमें पिछे कुर्सी बधि हुई थी।वो मंदिर में बैठा था।जिसको देखकर मंदिर की देख रेख करने वाले बाबा ने उससे पुछा की कहा से आ रहे हो।तो बताया कि मेरा घर आगरा है।मैं पैदल यात्रा पर हुॅ।तो बाबा ने कहा ठीक है।लेकिन जब रात काफी हो गई तो वह व्यक्ति ने पैन्ट और सर्ट पहना हुआ है।जिसकी उम्र लगभग की है।
रात में मंदिर में से सीता की मूर्ती को उठा कर पूरामुफ्ती की अोर अपनी साइकिल से निकल गया। अब जब उसको सब लोग मिलकर ढूंढने लगे तो चोर का कोई पता नही लगा।जिसकों लेकर ग्रामवासियों तथा मंदिर की देखरेख करने वाले बाबा बेहद परेशान है।