बेरोजगार प्रशिक्षुओं 2 जून को काला दिवस मानने के साथ ट्विटर अभियान चलाया :-

Unemployed trainees launched a Twitter campaign with June 2 as a black day:-

2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और उत्तर प्रदेश में अभी तक शिक्षक भर्ती का कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया है जिसको लेकर प्रशिक्षुओं में काफी आक्रोश है जिसके तहत 2 जून को व्यापक स्तर पर काला दिवस मनाया गया.

और साथ ही साथ ट्विटर पर #Blackday_Release_UPPRT को फ्रेंड कराया गया जिसमें प्रशिक्षुओं के साथ कोचिंग संस्थान, सामाजिक संगठन आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जो भारत में 6.5 लाख के साथ पहले स्थान पर रहा और जब हैजटैग ट्रेड में आया तो विपक्ष पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेतागणों द्वारा नई शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया गया

अभियान में मुख्य रूप से शामिल डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह, राम याज्ञिक, रमाकांत यादव, अनुराग तिवारी, अभिषेक, गणेश यदुवंशी, अवनीश, रवि मिश्रा, तरुण, प्रशांत प्रजापति, गुफरान अहमद, विनीत, विवेक, अमन,संतदयाल, शैलेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

You may also like...