भारत में कितने तालिबान है ? Who are Indian Taliban ?
तालिबान तलबा शब्द से बना है जिसका अर्थ छात्र होता है और ये तालिबान मदरसे से निकले हुए छात्र को कहते है .
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर बताया कि देश में सर्वाधिक मदरसे उत्तर प्रदेश में हैं.
सरकार ने संसद में कहा है कि देश में दो प्रकार की मदरसा शिक्षा प्रणाली के तहत संचालित मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 19132 है, जबकि 4878 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी संचालित हो रहे हैं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर बताया कि देश में सर्वाधिक मदरसे उत्तर प्रदेश में हैं.
राज्य में 11621 मान्यता प्राप्त और 2907 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश ने मदरसों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को अपनाने का निर्णय लिया है. नकवी ने कहा कि इसके अलावा असम में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या शून्य है जबकि राज्य में उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बाद सर्वाधिक, 179 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं.
आंध्र प्रदेश में 12 मान्यता प्राप्त मदरसे और 246 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और गोवा में कोई मदरसा नहीं है. नकवी ने मंत्रालय की सूचना के आधार पर बताया कि देश में दो प्रकार की मदरसा शिक्षा प्रणाली है. मदरसा दरसे निजामी में सार्वजनिक धर्मार्थ शिक्षा दी जाती है, जिनमें राज्य की स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम का अनुसरण किए जाने की कोई बाध्यता नहीं है. इन मदरसों में शिक्षा का माध्यम अरबी, उर्दू तथा फारसी है.
नकवी ने कहा कि दूसरी श्रेणी में मदरसे दरसे आलिया है. ये राज्यों के मदरसा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होते हैं. इनमें संबद्ध राज्य की स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम का अनुसरण किया जाता है.
केरल की कुल जनसंख्या – 35699443.
केरल की कुल मुस्लिम जनसंख्या – : 8873472. (26%)
केरल में मदरसों की संख्या = 21683.
केरल में कुल मदरसा टीचरों की संख्या =204683.
केरल में कुल पंचायतें = 941.
प्रत्येक पंचायत में मदरसों की औसत संख्या = (21683/941) = 23
भारत में बम ब्लास्ट की कुछ खबरों की हैडलाइन
बिहार के बांका में एक मस्जिद के पास स्थित मदरसे में बम विस्फोट होने से पूरा मदरसा ध्वस्त हो गया. बिहार के बांका जिले के नवटोलिया स्थित नूरी मस्जिद के आगे मदरसे में मंगलवार को हुए बम विस्फोट में इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया। पुलिस और जांच टीम को ऐसा अंदेशा है। जांच अधिकारियों का मानना है कि इसी तरह का बम विस्फोट पश्चिम बंगाल के वद्र्धमान जिला स्थित खागरागढ़ में हुआ था। वहां दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गई थी।
इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुए कम तीव्रता वाले IED विस्फोट से कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी.
असम के तिनसुकिया जिले के डिगबोई इलाके में शुक्रवार को एक बम धमाका हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं.
बेंगलुरु (Bengaluru) में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट (Bengaluru 2008 serial bomb blast) का भगोड़ा आरोपी 12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा.
दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नंबर पांच के बाहर नौ वर्ष पहले सात सितम्बर के दिन सूटकेस में रखे बम में हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 76 लोग घायल हुए थे.
मुंबई सीरियल ब्लास्ट 1993 के दोषी और ‘डॉक्टर बम’ के नाम से पहचाने जाने वाला अपराधी जलीस अंसारी को यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi IGI Airport: अलकायदा ने भेजा धमकी भरा ई-मेल, हम आ रहे हैं IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे, High Alert जारी
बिहार के बांका जिले में आज मंगलवार की सुबह एक मस्जिद के करीब मदरसे की इमारत में जोरदार विस्फोट हो गया. धमाके से पूरी इमारत भरभराकर गिर गई. धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा सड़क के दूसरी तरफ गिर गया और इस घटना में मदरसा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के रामपुर गांव में बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है जिसमें BJP के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं, इस घटना को अंजाम देने का आरोप TMC पर लगा है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में ‘प्रेशर’ बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल (Chhattisgarh Armed Police Force) का एक जवान शहीद हो गया.
दिल्ली में ट्रांजिस्टर बम ब्लास्ट में मारे गए थे 50 लोग, 35 साल बाद 30 आरोपी बरी
उल्फा (आई) ने ली गणतंत्र दिवस पर असम में हुए चार शक्तिशाली विस्फोटों की जिम्मेदारी
इंदौर में NIA ने स्वतंत्रता दिवस से पहले पकड़ा आतंकी, बर्दवान बम धमाके में है आरोपी
नक्सलियों ने पुलिस-पार्टी के लिए सड़क पर लगाया था प्रेशर बम, चपेट में आए 4 ग्रामीण
इंफाल में दो बम विस्फोट, असम राइफल्स के 3 जवानों सहित 4 लोग घायल
आतंकवादियों ने 2008 में शनिवार के दिन देश की अति सुरक्षित मानी जाने वाली राजधानी में 30 मिनट के अंतराल पर व्यस्त स्थानों पर चार बम विस्फोट किए थे.
1993 मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी मोहम्मद लंबू गिरफ्तार, गुजरात एटीएस ने चलाया था स्पेशल ऑपरेशन