Kaushambi News: दंपति को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने की लूटपाट, आलमारी-बक्सों की चाभी नहीं देने पर पीटा

Kaushambi News The miscreants took the couple at gunpoint and robbed them, beat them up for not giving them the keys to the cupboards and boxes.
Kaushambi News The miscreants took the couple at gunpoint and robbed them, beat them up for not giving them the keys to the cupboards and boxes.

Kaushambi News पिपरी क्षेत्र के पेरई गांव में शनिवार रात दंपती को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान से नकदी गहने सहित हजारों की लूटपाट की। बदमाशों ने पति-पत्नी दोनों को गन प्वाइंट पर ले रखा था। वह पेड़ पर चढ़कर छत के रास्ते भीतर दाखिल हुए थे। गृहस्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सनसनीखेज घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

पिपरी क्षेत्र के पेरई गांव में शनिवार रात दंपती को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान से नकदी, गहने सहित हजारों की लूटपाट की। बदमाशों ने पति-पत्नी दोनों को गन प्वाइंट पर ले रखा था। वह पेड़ पर चढ़कर छत के रास्ते भीतर दाखिल हुए थे। गृहस्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सनसनीखेज घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

दंपती को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की

पिपरी क्षेत्र के चंद्रसेन गांव निवासी प्रेमचंद्र केसवानी पुत्र मैकूलाल केसरवानी ने पेरई (तिल्हापुर मोड़) में बूंदा रोड पर मकान बनवा रखा है। इस मकान में किराने की दुकान खोल रखी है। इसी में परिवार के साथ रहते भी हैं।

शनिवार रात वह और उनके कुनबे के सदस्य खाने के बाद एक ही कमरे में सो गए। मध्य रात्रि के करीब घर के बगल लगे आम के पेड़ पर चढ़कर चार नकाबपोश बदमाश छत पर पहुंचे। फिर सीढ़ी से नीचे पहुंच गए। बदमाशों ने कमरे में बच्चों के साथ सोए दंपती को साड़ी व गमछे से बांध दिया। एक बदमाश ने दंपती की कनपटी पर तमंचा सटा दिया।

बाकी तीन ने पर्स में रखे 15 हजार, दुकान के गल्ले में रहे तीन हजार, लगभग 12 हजार रुपया कीमत की सिगरेट और गृहस्वामी की अंगुली में रही अंगूठी लूट ली। घंटे भर तक घर खंगालने के बाद बदमाश शोर मचाने पर धमकी देते हुए फरार हो गए।

बदमाशों के जाते ही दंपती ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। हालांकि, शुरूआती जांच में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त में ढिलाई बरतती है। इसी का नतीजा है कि बदमाशों के हौसले बढ़े हुए हैं।

आलमारी-बक्सों की चाभी नहीं देने पर पीटा

दंपती को गन प्वाइंट पर लेने के बाद बदमाशों ने उनसे आलमारी और बक्सों की चाभी मांगी। दंपती ने देने से इन्कार किया तो उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों तक को मार डालने की धमकी दी। इससे सहमे दंपती ने चाभी दे दी। बदमाश बार-बार पूछ रहे थे कि गहने कहां छिपाकर रखे हैं।

गृहस्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। -दिनेश सिंह परिहार, इंस्पेक्टर पिपरी

You may also like...