भाजपा सरकार से सवाल कहां दफ़नाएँगे मुर्दा सिराथू तहसील क्षेत्र में सफेद पोश नेता के बल पर मरघट की जमीन में कब्जा
कौशाम्बी तालाब बंजर ऊसर नवीन परती खाद का गड्ढा खलिहान की जमीनों में कब्जा करने के बाद अब दबंगों के संरक्षण में मरघट की भूमि पर भी बेखौफ तरीके से कब्जे हो रहे हैं .
तहसील प्रशासन से शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक लुकाछुपी का खेल खेल रहे हैं अब सवाल उठता है कि मरघट की जमीन पर कब्जा हो जाएगा तो मुर्दे कहां दफन किए जाएंगे ।
सिराथू तहसील क्षेत्र के सौरई खुर्द ग्राम की गाटा संख्या 75 मरघट पर गांव के ही दबंगो ने एक सफेद पोश नेता के बल पर कब्जा कर मकान निर्माण शुरू करा दिया हैं .
जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम सिराथू से की जिस पर हल्का लेखपाल ने मौक़े पर जा कर निर्माण कर रहे लाल सिंह पुत्र हरिप्रसाद को निर्माण कार्य बंद करने को कहा.
लेकिन दबंगो ने लेखपाल की एक नही सुनी और लगातार निर्माण कर रहे हैं आखिर सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में कब तक राजस्व निरीक्षक लुकाछिपी का खेल खेलते रहेंगे .
ग्राम सभा की मरघट की जमीन के कब्जे से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक नेता हैं जो यह गन्दा कार्य करा रहा है।
इस तरह के कब्जे से पूरे ग्रामीणों में दबंगों के खिलाफ अधिकारियों से तुरंत कार्यवाही कर मरघट की जमीन को तत्काल खाली कराने व दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने का अधिकरियों से गुहार लगाई है।