पूर्व विधायक की डाक्टर बहू की हथौड़े और कैंची से मारकर हत्या, खून से लाल हुई पूरी फर्श
Former MLA’s doctor daughter-in-law was killed with a hammer and scissors, the whole floor turned red with blood-
पूर्व विधायक की डाक्टर बहू की हथौड़े और कैंची से मारकर हत्या, खून से लाल हुई पूरी फर्श
वाराणसी की पॉश कालोनी सिगरा की चंद्रिका नगर में दोपहर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया गया। डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर पूर्व विधायक की डाक्टर बहू की नृशंस हत्या कर दी गई।
महिला के सिर पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वारकर करने के साथ ही कैंची घोंपकर हत्या कर दी गई। बेहद खौफनाक तरीके से की गई वारदात से पूरा फर्श खून बिखर गया। दीवारों पर भी खून के छींटे दिखाई दिये।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डॉक्टर के देवर को हिरासत में लिया है। पुलिस के मानें तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी चेतगंज और सिगरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
देवर को हिरासत में लिया गया है। देवर का कहना है कि भाभी उसे नपुंशक कहती थी। आज भी उसे नपुंशक कहकर हंस रही थी। इसी गुस्से में आकर हथौड़े और कैंची से मारकर हत्या कर दी है।सिगरा थाना क्षेत्र के चंद्रिका नगर कॉलोनी में दत्ता डाइगोनोस्टिक सेंटर के नाम से पूर्व विधायक रजनीकांत दत्ता की बहू डॉ. सपना गुप्ता दत्ता का क्लीनिक है।
रोज की तरह वह अपने चैंबर में थीं। इसी दौरान पहुंचे देवर अनिल कुमार दत्ता से उनकी कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद देवर ने डाक्टर दत्ता के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े
थाने की कुर्सी पर विराजमान बाबा काल भैरव –
हथौड़े से वार करने के साथ ही कैंची से भी डाक्टर पर वार किया गया। देवर ने हथौड़े से इतना जोरदार प्रहार किया कि सिर पूरी तरह से फट गया। सिर से निकले खून से चैंबर का पूरा फर्श भी लाल हो गया।
चैंबर की दीवारों में खून के छींटे बिखर गए।घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी चेतगंज और सिगरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। देवर को हिरासत में लिया गया है। देवर का कहना है कि भाभी उसे नपुंशक कहती थी।
आज भी उसे नपुंशक कहकर हंस रही थी। इसी गुस्से में आकर हथौड़े और कैंची से मारकर हत्या कर दी है।पॉश कालोनी सिगरा की चंद्रिका नगर में दोपहर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया गया।
डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर पूर्व विधायक की डाक्टर बहू की नृशंस हत्या कर दी गई। महिला के सिर पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वारकर करने के साथ ही कैंची घोंपकर हत्या कर दी गई।
बेहद खौफनाक तरीके से की गई वारदात से पूरा फर्श खून बिखर गया। दीवारों पर भी खून के छींटे दिखाई दिये। पुलिस ने प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डॉक्टर के देवर को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े
डॉक्टर के अपहरण का आरोपी, 1 लाख का इनामी बदन सिंह एनकाउंटर में ढेर-
पुलिस के मानें तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी चेतगंज और सिगरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। देवर को हिरासत में लिया गया है।
देवर का कहना है कि भाभी उसे नपुंशक कहती थी। आज भी उसे नपुंशक कहकर हंस रही थी। इसी गुस्से में आकर हथौड़े और कैंची से मारकर हत्या कर दी है।
यह भी पढ़े