प्रयागराज गल्ला बाज़ार निकट प्रयाग स्टेशन रेल क्रोसिंग पर भीषड एक्सीडेंट

Kaushambi News The car returning from the wedding ceremony collided with the hotel gate, an elderly person died in the accident.
Kaushambi News The car returning from the wedding ceremony collided with the hotel gate, an elderly person died in the accident.

प्रयागराज गल्ला बाज़ार रेल क्रासिंग जो की प्रयाग रेलवे  स्टेशन से महज चाँद मीटर की दूरी पर है में एक भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमे मोतेर्च्यक्ले सवार  दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . प्रत्याच्दर्शियो ने बताया की एक कार जिसका नंबर यूपी 71k 999 है जोकि बहुत तेजी के साथ प्रयाग रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रही थी जैसा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इस कार की स्पीड बहुत ही ज्यादा तेज गति से थी.

वही दूसरी तरफ से हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे आपको बता दें कि इन दोनों व्यक्तियों का भीषण अस्क्सिदेंत हुआ जिसमें कार सवार तो घायल हुआ ही हुआ और बाइक सवार लोगों की बहुत ही बुरी तरह से घायल होने की सूचना है.

आपको बता दें कि बाइक के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए उसके पुर्जे पुर्जे टुकड़े-टुकड़े हवा में बिखर गए वहीं पर कार भी अत्यंत क्षतिग्रस्त देखी गई है कार के सामने का शीशा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसका इंजन दिखाई देने लगा क्योंकि बोनट पूरी तरह से उखड़ गया था.

आपको बता दें कि कार जाकर के बिजली के पोल से टकराई इस तक टक्कर  में पूरा का पूरा जी हाँ  पूरा का पूरा बिजली का खंभा ही उखड़ गया .कार चकरघिन्नी की तरह नाचते हुए आर्मी के कंपाउंड के अंदर बिजली के खंभे को उखाड़ते हुए जा घुसी जिसमें की बाइक सवारों के तो मौत हो जाने की आशंका जहां जताई जा रही है वहीं कार सवार कार के साइड का शीशा तोड़कर के बाहर निकला लोगों ने बताया कि उसको भी काफी चोट आई है हालांकि उसके जीवित बचने की संभावना बहुत ही ज्यादा है लगभग 100% है .

वहीं बाइक सवार लोगों के बचने की संभावना अत्यंत ही कम है और दर्दनाक हादसे में हो सकता है कि उनकी मृत्यु भी हो जाए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बाइक सवार वाले की गलती नहीं थी बल्कि कार सवार ही बहुत ही तेजी से गाड़ी चला रहा था.

आपको बताएं कि जो बाइक पर सवार थे उनका नाम प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि एक का नाम हवलदार अमरिंदर पांडे था जो बलिया का रहने वाला था वहीं दूसरे का नाम राम सजीवन यादव बताया जा रहा है जोकि झूसी का रहने वाला बताया जा रहा है .

जैसा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है . हालांकि जैसे ही सूचना पुलिस को मिली पुलिस तत्काल मौके पर जा पहुंचे और वहीं सेना के जवान और अधिकारी भी तुरंत जा पहुचे . पुलिस ने मौका मुआयना किया और वारदात को देखते हुए उसकी गंभीरता को देखते हुए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने जिसको बाद में तितर बितर कर दिया.

You may also like...