Pakistan: मुंबई हमले के साजिश करता साजिद मीर की पाकिस्तानी जेल में हत्या

Pakistan Mumbai attack plotter Sajid Mir murdered in Pakistani jail
Pakistan Mumbai attack plotter Sajid Mir murdered in Pakistani jail

मुंबई हमले के साजिश करता साजिद मीर की पाकिस्तानी जेल में हत्या हो गई है. खालिस्तान समर्थक आतंकी लखबीर सिंह रोडे की भी मौत की सूचना है .पाकिस्तान में मौजूद भारत की यह दो बड़े दुश्मन इस समय हताहत हो चुके हैं .खबरों के मुताबिक मुंबई के 26/ 11 हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को जेल में जहर देकर मार दिया गया है .

जबकि लुधियाना कोर्ट में धमाके की मास्टरमाइंड खालिस्तान समर्थक आतंकी लखबीर सिंह रोडे को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसारसाजिद मीर को जेल में जहर दिए जाने के बाद अस्पताल ले जाया गया ,जहां उसकी मौत हो गई .

हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके मरने की पुष्टि नहीं की है. साजिद मीर डेरा गाजी खान की सेंट्रल जेल में बंद था .जहर देने के बाद साजिद मीर की तबीयत बिगड़ने पर उसे एयरलिफ्ट करके बहावलपुर की सीएम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई .

पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कोर्ट ने बीते साल साजिद मीर को आतंकी फंडिंग में 8 वर्ष की सजा सुनाई थी. कुछ माह पूर्व उसे लाहौर जेल में स्थित डेरा गाजी खान ले जाया गया था .हाल ही में विदेश में भारत विरोधी गतिविधियों के कारण यह निशाने पर था .

वहीं कई लोग जिनमें हरदीप नेचर, अवतार खंड, परमजीत ,पंजाब सिंह, हरविंदर सिंह, सुखदेव ,अबू कासिम ,जरूर मिस्त्री, सैयद नूर ,एजाज अहमद ,खालिद राजाबासी जैसे कई आतंकियों की संदिग्ध मौत हो गए हैं, या उनकी हत्या हो गई है, या उनकी रहस्यमय तरीके से अज्ञात लोगों द्वारा मौत हो गई.

भारत की वांटेड लिस्ट में साजिद मीर 20 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था .2021 में लुधियाना कोर्ट में हत्या को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान भागने वाले लखबीर सिंह रोडे को भारत में 2022 में 20 टॉप मोस्ट आतंकियों की स्थिति में शामिल किया था .वह पाकिस्तान के इशारे पर भारत में आतंक फैलाने में जुटा हुआ था .लखबीर सिंह रोडे खालिस्तानी समर्थक आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला का भतीजा था ,और इंटरनेशनल सिख ग्रुप आफ फेडरेशन का खालिस्तान टाइगर फोर्स का भी प्रमुख था.

Also Read

पपीते के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, हो सकता है नुकसान 

You may also like...