Kaushambi News: माफिया के गुर्गों ने कार सवार को अगवा करने की कोशिश की, सड़क पर लहराए असलहे

Kaushambi News Mafia Operatives Tried To Kidnap Car Rider, Waved Weapons On The Road
Kaushambi News Mafia operatives tried to kidnap car rider, waved weapons on the road

कचहरी से मुकदमे की पैरवी कर घर लौटरहे पीड़ित युवक का आरोप है कि समदा के पास कार सवार अतीक के गुर्गों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। राइफल व पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी।

माफिया अतीक के गुर्गों ने बुधवार को कचहरी से मुकदमे की पैरवी कर घर लौट रहे कार सवार को अगवा करने का प्रयास किया। दहशत फैलाने के लिए बीच सड़क पर असलहे लहराए। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच रंजिश है। फिलहाल, मामले की संदीपनघाट कोतवाली के उजिहनी निवासी मुन्नू बुधवार को कचहरी एक मुकदमे की पैरवी में आया था।

दोपहर ढाई बजे वह अपनी वैगनआर कार से घर जा रहा था। मुन्नू का आरोप है कि समदा के पास कार सवार अतीक के गुर्गों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। राइफल व पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। अपहरण का भी प्रयास किया गया। राहगीरों को देख आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। सदर कोतवाली पुलिस ने जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

माफिया के गुर्गों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

पीड़ित मुन्नू का कहना है कि जिन लोगों ने उसे अगवा करने का प्रयास किया है, उनके खिलाफ प्रयागराज व कौशाम्बी में मुकदमे दर्ज हैं। प्रयागराज प्रशासन ने कुछ गुर्गों के घर पर बुलडोजर भी चलवाया है।

मंझनपुर में ही घूम रहे आरोपी

मुन्नू के साथी हरीश का कहना है कि इससे पहले उसे भी अगवा करने का प्रयास हो चुका है। शुक्रवार को मुन्नू के साथ हुई घटना की जानकारी वह पुलिस अफसरों को देने मंझनपुर आया था। इसी दौरान सभी नामजद आरोपी विकास भवन के इर्द-गिर्द घूमते दिखे।

प्रकरण संज्ञान में है। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है। दोनों पक्षों के बीच रंजिश है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -संतोष शर्मा, कोतवाल सदर जांच की जा रही है।

अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन माफिया घोषित, पुलिस बोली- साथ रखती है शूटर

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को इस समय यूपी पुलिस हर जगह तलाश कर रही है. शाइस्ता परवीन के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है.

माफिया अतीक अहमद  ( Atiq Ahmad)की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)को भी माफिया घोषित कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस रिकार्ड में शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen Declared Mafia) के नाम के आगे अपराधी लिखा गया है. प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में लिखा गया है कि शाइस्ता अपने साथ शूटर भी लेकर चलती थीं. उमेश पाल हत्याकांड के नामजद आरोपी और 5 लाख रुपये के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है. साबिर और शाइस्ता दोनों फरार चल रहे हैं.

बीते दिनों यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस की कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी. तीन शूटरों ने दोनों पर उस वक्त हमला किया, जब पुलिस अतीक-अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज जिला अस्पताल लेकर जा रही थी. वहीं, इससे दो दिन पहले अतीक के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया गया था. शाइस्ता परवीन को पुलिस कई महीनों से ढूंढ रही है. यूपी पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.

अतीक अहमद और शाइस्ता के निकाह के बाद से ही शाइस्ता अतीक के हर जुर्म में उनका बराबर साथ देती थी. उमेश पाल हत्याकांड के समय अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद था. उस समय शाइस्ता परवीन बाहर थी. यूपी पुलिस इसी मामले में पूछताछ करने के लिए शाइस्ता को ढूंढ रही है.

शाइस्ता परवीन ने सितंबर 2021 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उसके बाद जब अतीक के ऊपर मुसीबत आई तब 2023 में शाइस्ता ने मायावती की पार्टी बसपा ज्वॉइन किया. लेकिन उमेश पाल मर्डर केस के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है. बसपा ने भी उसे पार्टी से निकाल दिया है.

उर्फी जावेद को लगा सबसे बड़ा झटका, इंस्टाग्राम ने सस्पेंड किया एक्ट्रेस का अकाउंट!

You may also like...