नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के खोड़ा तिराहे के पास ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हुए रोके जाने पर कांस्टेबल पर चढ़ाई कार

The car climbed on the constable when he was stopped for violating the traffic rules near Khoda Tirahe of Noida Police Station Sector 58 area-

नई दिल्ली। नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के खोड़ा तिराहे के पास एक व्यक्ति ने कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए रोके जाने पर यातायात पुलिसकर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि कांस्टेबल अनात्मक बीती रात को खोड़ा तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एनटीपीसी के एक अधिकारी अपनी कार लेकर वहां से निकले और उन्होंने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया। इस पर कांस्टेबल ने उन्हें रोका। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस पर अधिकारी ने कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की तथा अपनी कार उसके ऊपर चढ़ा कर उसकी हत्या का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी की सूचना उनके विभाग को उचित माध्यम से दी जा रही है।

You may also like...