Prayagraj: After Bomb Explosion ;वॉशआउट (Wash out)होगा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में निगरानी के लिए गठित होगी Powerful टीम

Prayagraj After Bomb Explosion, There Will Be Wash Out, Powerful Team Wil Allahabad University.
Prayagraj After Bomb Explosion, there will be wash out, powerful team will be formed for monitoring in Allahabad University.

Prayagraj: वॉशआउट (Wash out) के बाद नियमित रूप से निगरानी के लिए गठित होगी टीम, पुलिस करेगी मदद.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के हॉस्टलों में वॉशआउट Wash Out

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के हॉस्टलों में वॉशआउट (Wash out) होगा। चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस प्रशासन और हॉस्टलों के अधीक्षकों के साथ बैठक की। वॉशआउट के बाद नियमित रूप से निगरानी के लिए टीम का गठन होगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) हॉस्टलों में वॉशआउट की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। बृहस्पतिवार को चीफ प्रॉक्टर और पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक में तय हुआ कि इस बाबत जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार कर अभियान चलाया जाएगा। चीफ प्रॉक्टर ने हॉस्टलों के अधीक्षकों के साथ भी बैठक की और वॉशआउट के बाद हॉस्टलाें में नियमित निगरानी के लिए टीम गठित करने का निर्णय लिया।

कर्नलगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह संभालेंगे Wash out की कमान

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कर्नलगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह और उनके सहयोगियों ने चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह के साथ हुई बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से छात्रावासों की अनुशासन व्यवस्था सुधारने के लिए पूरा सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया गया। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार कर हॉस्टलों में वॉशआउट की कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद चीफ प्रॉक्टर की अध्यक्षता में हॉस्टल के अधीक्षकों के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि वॉशआउट के बाद हॉस्टलों से जुड़े सभी शिक्षकों, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों, डीएसडब्ल्यू कार्यालय से संबद्ध शिक्षकों और स्थानीय पुलिस थाना/चौकी के एक टीम बनाई जाएगी, जो समय-समय पर छात्रावासों में जाकर अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेगी।

निर्णय लिया गया कि किसी छात्र के नाम आवंटित कक्ष में कोई दूसरा व्यक्ति रह रहा है और छात्र की ओर से इस आशय की कोई शिकायत अधीक्षक को नहीं दी गई है तो संबंधित अंत:वासी को भी दोषी माना जाएगा और उसका पंजीकरण/प्रवेश तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा। छात्रावास में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रजिस्टर में उसकी पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी और रात आठ बजे के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

छात्रावास में अंत:वासी या बाहरी व्यक्ति के चार पहिया वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रावासों के मेन गेट पर शक्तिशाली सीसीटीवी कैमरे लगवाने और इसका एक्सेस आईटी सेल के साथ छात्रावास को भी उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। यह भी तय हुआ कि हॉस्टलों में तीन साल से अधिक समय से निरंतर कार्यरत कार्यालय सहायकों को स्थानांतरित किया जाएगा

होगा। चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस प्रशासन और हॉस्टलों के अधीक्षकों के साथ बैठक की। वॉशआउट के बाद नियमित रूप से निगरानी के लिए टीम का गठन होगा।

Prayagraj After Bomb Explosion There Will Be Wash Out Powerful Team Will Be Formed For Monitoring In Allahabad University

Kaushambi News: Disgust विवाहिता ने शादी के पांच महीने बाद ही बेटी को जन्म दिया: Exclusive But ;Sad For Her

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र बना रहा था बम,विस्फोट में उड़ा हाथ

Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र बना रहा था बम,विस्फोट में उड़ा हाथ, कैंपस में दहशत

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद विश्वविद्यालय देश में एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के रुप में जाना जाता है। लेकिन आज यह विश्वविद्यालय एक ऐसी घटना के कारण चर्चा में आ गया है जो इसके लिए भी शर्मनाक है। इस विश्वविद्यालय का एक विद्यार्थी हॉस्टल के कमरे में बम बना रहा था। इसी दौरान बम फटने से इसका दाहिना हाथ बुरी तरह प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल के कमरा नंबर 68 में रहने वाला प्रभात यादव बम बना रहा था। एमएम का छात्र प्रभात जबरन इस कमरे में अवैध रुप से रह रहा था। बम फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के छात्र कमरे के पास इकठ्ठा हो गये। इस घटना के बाद कैंपस में दहशत फैल गयी।

सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसी बनर्जी हॉस्टल में रहने वाले छात्र प्रभात यादव बम बनाते समय घायल हो गया। एसआरएन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like...