भारतीय किसान क्रांति यूनियन के जिला अध्यक्ष ने 7 सूत्री मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी उतरौला को सौंपा ज्ञापन –

priyankavadra
priyankavadra

District President of Bhartiya Kisan Kranti Union submitted a memorandum to Sub-Collector Utraula regarding 7-point demand-

जनपद बलरामपुर के भारतीय किसान क्रांति यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह की अगुवाई में 7 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित उप जिलाधिकारी उतरौला डॉक्टर नागेंद्र नाथ यादव को सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि काले कानून लाकर किसानों पर मुसीबत उत्पन्न कर दिए हैं .

पूरे देश का किसान परेशान है और 7 महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन सरकार कृषि काले कानून वापस नहीं ले रही है और अपने करीबी पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में सरकार व प्रधानमंत्री लगे हुए हैं जो देश के किसानों के साथ सरकार विश्वासघात कर रही है सरकार कृषि काले कानून अतिशीघ्र वापस ले |

 MSP पर कानूनी दर्जा दिया जाए जिससे सभी किसानों को लाभ मिल सके | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था कि प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन सरकार का आदेश जनपद बलरामपुर में धरा का धरा रह गया है क्योंकि महदेईया मोड़ मुजाहनी रोड पुल्लूर आटा चक्की के सामने से महदेईया चौराहे तक व सरकारी अस्पताल रोड पर जलभराव होने से आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है के संबंध में कई बार गड्ढा मुक्त किए जाने की मांग की जा चुकी है.

यह भी पढ़े

कौशांबी में फादर्स डे के दिन किया शर्मसार, पेंशन के रुपए न मिलने पर पिता को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, बहन की 10 दिन बाद थी शादी-

 लेकिन जिले के आला अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है जिससे आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती है जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बजाज चीनी मिल इटई मैदा द्वारा किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने में आनाकानी करने से गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है जो महंगी दवाई व पढ़ाई से किसान पहले ही काफी परेशानियों का सामना कर रहा है अतिशीघ्र ब्याज सहित गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाए जिससे किसानों को उपज की उचित कीमत मिल सके।

किसान दिवस मासिक के हर दूसरे बुधवार को लिया जाता था जो कोरोना से बंद कर दिया गया है आति शीघ्र पूर्व की भांति चालू किया जाए। जिससे किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। जुवाथान से बलरामपुर के बीच डोलिया पुल का निर्माण उतरौला से गोंडा रोड पर मैंनहा पुल का निर्माण व पिपराघाट से अमया बाजार के बीच में दो पुलों का निर्माण कार्य ठेकेदारों के उदासीनता वह बरसात के कारण फस गया है ऐसे समय पर लोगों का हित देखते हुए.

 लोगों के आवागमन की ठोस व्यवस्था किया जाए । तहसील उतरौला का रजिस्ट्री ऑफिस 1883 में निर्माण किया गया था तब से आज तक उसका लाभ सरकार लेती रही है और उसके ऊपर आज तक सरकार व जिलाधिकारी ने निगाह नहीं डाला है और रकबा 1 एकड़ 80 डिसमिल था जिसकी जमीन पर तमाम अतिक्रमण हो चुका है और रजिस्टर ऑफिस तक पहुंचने के लिए एक टूटा फूटा रास्ता है उसके बगल स्टाम्प को लिखने वाले अपना टीन रखकर बैठे रहते हैं.

यह भी पढ़े

 शेष जमीन में काफी कीचड़ व जलभराव है और उसमें बाउंड्री भी नहीं है ऑफिस के अंदर करोड़ों रुपए का कागजात भगवान भरोसे रहता है ।ऐसी स्थिति में तत्काल रजिस्ट्री ऑफिस पर निगाह डाल कर बाउंड्री व मिट्टी पटाई व चौकीदार की नियुक्ति की जाए जिससे रिकॉर्ड रूम का ध्यान रखा जा सके यदि जलभराव वाले स्थान पर मिट्टी पटाई नहीं की गई तो भारतीय किसान क्रांति यूनियन के सदस्यों द्वारा धान के रोपाई का कार्य किया जाएगा।

 इस अवसर पर भारतीय किसान क्रांति यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह, ब्लॉक अध्यक्ष बड़े लाल पांडे , बछराज वर्मा, राम उजागर वर्मा, संजय वर्मा, राम सजन यादव, श्री चंद, रामदास , राम बहादुर, शिवकुमार राजभर, धर्मराज यादव एडवोकेट, रामनिवास ,जयकरन, बुद्धसागर , तिलकराम वर्मा व आज्ञाराम मौर्य आदि भारतीय किसान क्रांति यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

 — मोहम्मद खलील सा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान क्रांति यूनियन बलरामपुर

— बड़े लाल पांडे ब्लॉक अध्यक्ष श्रीदत्तगंज भारतीय किसान क्रांति यूनियन बलरामपुर

यह भी पढ़े

You may also like...