कौशांबी झोलाछाप के इलाज से डॉक्टर की मौत:कमरे में मिला शव, पत्नी की मौत के बाद से अकेले रहते थे

Kaushambi Doctor Dies Due To Quack Treatment Dead Body Found In Room, Lived Alone After Wife's Death
Kaushambi doctor dies due to quack treatment dead body found in room, lived alone after wife's death

कौशांबी झोलाछाप के इलाज से डॉक्टर की मौत:कमरे में मिला शव, पत्नी की मौत के बाद से अकेले रहते थे.

कौशांबी के इमली गांव में बीती रात एक वृद्ध का शव उसके घर के कमरे में मिला है। परिवार के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक, वृद्ध घर में अकेले रहते थे। जिनका इलाज करने बीती शाम एक झोलाछाप डाक्टर आया था। सुबह वृद्ध का शव उसके घर में मिला।

बसपा में अनुभवी नेता हुए किनारे पार्टी की कमान अब भतीजे आकाश आनंद के हाथ

UP Prayagraj: आधी रात साथियों संग घर में घुसा सब इंस्पेक्टर, सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश:Under-the-Radar

Kaushambi News: जिला जेल में निरुद्ध बंदियों के मानसिक तनाव को दूर करने और उनमें धार्मिक भावनाएं जागृत करने के प्रयास के तहत कौशांबी सांसद विनोद सोनकर की पहल पर तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है।

सांसद विनोद सोनकर ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्रीय योजना के तहत जेल में निरुद्ध बंदियों को भी जीवन जीने का अधिकार है और उनका मानसिक तनाव दूर करने एवं उनमें धार्मिक भावनाएं जागृत करने के लिए तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है।

जिला जेल अधीक्षक भूपेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर एवं सांसद विनोद सोनकर की पहल पर जिला जेल में राम कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम के जरिए बंदियों के मन में अपराध बोध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जेल में 788 बंदी हैं और इन सभी ने रामकथा आयोजन में भाग लिया।

You may also like...