UP Prayagraj: आधी रात साथियों संग घर में घुसा सब इंस्पेक्टर, सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश:Under-the-Radar

Up Sub Inspector Entered The House With His Associates At Midnight, Ordered Soraon Acp To Investigate
UP Sub Inspector entered the house with his associates at midnight, ordered Soraon ACP to investigate

UP: आधी रात को साथियों संग घर में घुसा सब इंस्पेक्टर, सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश.

Prayagraj News:(Reliable Media)प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने दरोगा पर घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। डीसीपी कानून व्यवस्था ने जांच के आदेश दिए हैं।

प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के सिंगहोरिया गांव में रहने वाली एक महिला ने दरोगा और उसके साथियों पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़ित महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर जन सुनवाई कर रहे डीसीपी कानून व्यवस्था संतोष कुमार मीना से शिकायत की। 

उन्होंने सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश दिया है। जन सुनवाई में पीड़िता ने डीसीपी संतोष कुमार मीना को बताया कि मात्र बुधवार रात करीब दो बजे दरोगा गौरव तिवारी सादे कपड़ों में अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचे। परिचय पूछने पर बताया कि वह पुलिस वाले हैं, जब उसने दरवाजा खोला तो वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हरकत करने लगे।

महिला का आरोप है कि दरोगा नशे की हालत में थे

महिला का आरोप है कि दरोगा नशे की हालत में थे। शोर-शराबा करने पर उसके परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए, जब परिवार के सदस्यों ने उनको ऐसा करने से रोका, तब वह उन पर भी भड़क गए।

इसके बाद दरोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे और उसके परिवार वालों को लात-घूंसों से मारा पीटा। शोर मचाने पर जाते वक्त दरोगा ने कहा कि राजेंद्र यादव को परेशान करना बंद ने कर दो, नहीं तो तुम सबको अंदर कर दूंगा।

इस मामले में दरोगा गौरव तिवारी से जब बात की गई, तब ने उन्होंने महिला के आरोपों को झूठा बताया। दरोगा का कहना था कि वह अपने साथी सिपाहियों के साथ कोर्ट के आदेश पर महिला के घर दबिश देने के लिए गए थे

पूर्व प्रधान की शह पर बुलाई गई पुलिस

पीड़ित महिला ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव उनके देवर की वजह से प्रधानी का चुनाव हार गए थे। उसी को लेकर कई बार पूर्व प्रधान ने उसके घर आकर गाली-गलौज और मारपीट की थी। महिला का आरोप है कि प्रधान के कहने पर ही दरोगा और उसके साथियों ने उसके व परिवार वालों के साथ इस तरह का बर्ताव किया।

डीसीपी ने इस मामले की सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश दिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।-कुशलपाल सिंह, इंस्पेक्टर नवाबगंज

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल से छह दिवसीय पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 8.63 लाख बच्चों को पोलियों की डोज दी जानी है। अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि टीमों को तैनात किया गया है। यह टीम स्थिर और मोबाइल रहकर अपने लक्ष्य को पूर्ण करेंगी। अभियान समाप्त होने के बाद एक दिन मॉप अप राउंड के लिए भी रखा गया है। जिसमें छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा दी जानी है।

उर्फी जावेद को लगा सबसे बड़ा झटका, इंस्टाग्राम ने सस्पेंड किया एक्ट्रेस का अकाउंट!

You may also like...