पिपरी थाना क्षेत्र के फन गांव वाटर पार्क के पीछे हो रही लाखों की जुआ, महिला जुआरियों से भी सजती है फड़, स्थानीय पुलिस की मिली भगत

UP Police
Photo Design Rakesh Pandey

कौशाम्बी : (L.N.Singh Reporter) जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के फन गांव वाटर पार्क के पीछे जुआरियों ने जुआ खेलने का नया अड्डा इख्तियार कर लिया है, मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फन गांव वाटर पार्क के पीछे बड़े पैमाने पर जुआरी जुआ के खेल को अंजाम दे रहे हैं.

इस जुआ की फड़ पर महिला जुआरी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, इसी जुआ में जुआ खेल रहे एक जुआरी ने नाम न छापने की शर्त पर फोटो वायरल करते हुए बताया कि दूरदराज से अपराधी प्रवृत्ति के जुआरी जुआ की फड़ पर आते हैं और दिन भर लाखों रुपए का खेल करके चले जाते हैं.

जुआ संचालक नाल निकालकर मालामाल हो रहा है, जुआरी ने आगे बताया कि इसी जुआ से निकलने वाले नाल के पैसे की अवैध वसूली में बराबर से स्थानीय पुलिस के एक कारखास सिपाही को पहुंचाया जाता है साथ ही कौशाम्बी एसओजी टीम का एक सिपाही भी इस जुआ के खेल पर संरक्षण बनाए हुए हैं.

फिलहाल जुआरी ने संलिप्त पुलिसकर्मियों का नाम उजागर नहीं किया है उसका कहना है कि नाम उजागर करने पर उसे काउंटर करने की धमकी दी गई है, पिपरी थाना क्षेत्र में सज रही यह जुआ की फड़ कोई नई नहीं है ऐसी कई जगहों पर लाखों की जुआ इसी प्रकार संचालित हो रही है.

थाना क्षेत्र में जुआओं के संचालन से क्षेत्र में अपराध और अपराधियों में तेजी से इजाफा हो रहा है, थाना क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने एडीजी जोन प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर जिम्मेदारों समेत जुआरियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है.

जांच अधिकारी द्वारा अगर स्थानीय थाना के कुछ सिपाही, ड्राइवर और एसओजी टीम के सिपाहियों का मोबाइल ट्रैक पर लगाया जाए तो सारा मामला आरटीआर, काल डिटेल से साफ साफ उजागर हो सकता है ।

 

You may also like...