Kaushambi News: LIC ब्रांच मैनेजर ने LIC एजेंट को पीटा, गार्ड से धक्के दिलवाकर निकलवाया

Kaushambi News Lic Branch Manager Beat Up Lic Agent, Got Him Pushed Out By The Guard
Kaushambi News LIC branch manager beat up LIC agent, got him pushed out by the guard

Kaushambi News: LIC ब्रांच मैनेजर ने LIC एजेंट को पीटा, गार्ड से धक्के दिलवाकर निकलवाया.

Kaushambi (Reliable Media)राजकुमार साहू LIC Agent ने बताया कि उसे मिलने वाली इंसेंटिव की धनराशि का बाउचर शाखा प्रबंधक पिछले एक महीने से अपने पास रखे हुए हैं। कई बार कहने के बाद भी उन्होंने बाउचर पर हस्ताक्षर नहीं बनाया। पीड़ित की मानें तो शुक्रवार को वह प्रबंधक के पास गया था। आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए उनसे बाउचर पर साइन करने का अनुरोध किया तो वह बिफरे पड़े।

कौशांबी;Reliable Media Burrow भारतीय जीवन बीमा निगम की भरवारी शाखा के प्रबंधक पर साथी से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को बीमा अभिकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रबंधक को हटाने की मांग करते हुए उन्होंने शाखा कार्यालय परिसर में ही प्रदर्शन और नारेबाजी की। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसी तरह मामला शांत कराया। हंगामे की बदौलत दफ्तर में पूरे दिन किसी तरह का कोई काम नहीं हो सका।

बाउचर शाखा प्रबंधक पिछले एक महीने से अपने पास रखे हुए

मुख्य जीवन बीमा सलाहकार के पद पर कार्यरत मूरतगंज निवासी राजकुमार साहू ने बताया कि उसे मिलने वाली इंसेंटिव की धनराशि का बाउचर शाखा प्रबंधक पिछले एक महीने से अपने पास रखे हुए हैं। कई बार कहने के बाद भी उन्होंने बाउचर पर हस्ताक्षर नहीं बनाया। इसकी वजह से धनराशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था।

पीड़ित की मानें तो शुक्रवार को वह प्रबंधक के पास गया था। आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए उनसे बाउचर पर साइन करने का अनुरोध किया तो वह बिफरे पड़े। गाली-गलौज करने के साथ पिटाई की और गार्ड से धक्के मरवाकर बाहर निकलवा दिया।

साथी अभिकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा

इसकी जानकारी होते ही सोमवार को साथी अभिकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह ही शाखा कार्यालय परिसर में इकट्ठा हुए अभिकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रबंधक को हटाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

जानकारी पाकर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। दफ्तर में दिनभर कार्य नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी एलआईसी के आला अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल किसी के भी खिलाफ कार्रवाई की खबर नहीं है।

शाखा प्रबंधक ने कहा, परिवार का है मामला

शाखा प्रबंधक मनोज सक्सेना का कहना है कि यह उनका पारिवारिक मामला है। वे परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान करते हैं। अभिकर्ता द्वारा अभद्रता किए जाने पर उसे गार्ड से बाहर निकलवाया गया था। पिटाई या गाली देने के आरोप निराधार हैं।

UP Prayagraj: आधी रात साथियों संग घर में घुसा सब इंस्पेक्टर, सोरांव एसीपी को जांच करने का आदेश:Under-the-Radar

You may also like...