धर्म एवं न्याय के पथ पर चलकर अविरलएवं निर्मल गंगा की धारा को आगे बढ़ाएं- केशव प्रसाद मौर्य-
Follow the path of righteousness and justice, carry forward the stream of eternal and pure Ganga – Keshav Prasad Maurya-
धर्म एवं न्याय के पथ पर चलकर अविरलएवं निर्मल गंगा की धारा को आगे बढ़ाएं- केशव प्रसाद मौर्य-
प्रयागराज गंगा दशहरे के अवसर पर हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वाधान में राम घाट पर आयोजित 10 दिवसीय गंगा महोत्सव के समापन दिवस पर मां गंगा की आरती एवं पूजन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मां गंगा की कृपा से प्रयागराज की महिमा तीनो लोको में श्रेष्ठ है और इसकी श्रेष्ठता का प्रमाण यह है कि सारी दुनिया के लोग देवी-देवताओं की शरण में जाते हैं और सारे देवी देवता महाकुंभ के पर्व पर मां
गंगा की शरण में प्रयागराज में आते हैं और आगे उन्होंने कहा कि ऐसी महिमामयी प्रयागराज की पावन धरती हमारी जन्मभूमि और कर्मभूमि है यह हमारा सौभाग्य है इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि धर्म एवं न्याय के पथ पर चलकर
अविरल एवं निर्मल गंगा की धारा को बनाए रखें और आगे बढ़ाएं.
Also Read
कौशांबी में फादर्स डे के दिन किया शर्मसार, पेंशन के रुपए न मिलने पर पिता को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, बहन की 10 दिन बाद थी शादी-
और आगे उन्होंने राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार में सारे राम विरोधी बेचैन है जो लोग न्यायालय में राम मंदिर निर्माण में अड़चनें डाल रहे थे और जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार होने के कारण
कामयाब नहीं हो पाए तो आज वह फिर से कुचक्र रच रहे है उनका बस चले तो कुंभ का मेला भी रोक दें मां गंगा की धारा भी रोक दें और धारा 370 पुनः बहाल कर दे उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 को पुनः लागू करने का जो सपना
कांग्रेस देख रही है वह अब कभी पूरा होने वाला नहीं है उसका सपना धरा का धरा रह जाएगा क्योंकि इस देश की जनता कांग्रेस की चाल चरित्र और चेहरा देख चुकी है और उसे कभी केंद्र की सत्ता की चाभी नहीं देने वाली है। इस अवसर पर
उन्होंने गंगा की घाटों पर सेवा करने वाले गंगा सेवकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जिसमें मुख्य रुप से गंगा के घाटों की सफाई करने वाले कर्मचारी, पुरोहित ,नाविक, नाई और लोगों को पूजा की सामग्री
उपलब्ध कराने वाले रहे और उपस्थित सभी लोगों ने गंगा कलश लेकर गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए संकल्प लिए ।
Also Read
गंगा आरती में शामिल हुई केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री-
इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी लक्ष्मणाचार्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ,एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक दीपक पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष
गणेश केसरवानी को भव्य माला पहनाकर एवं मां गंगा की स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया और कहा कि भाजपा की सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के प्रयासों से प्रयागराज का चहुँमुखी विकास हुआ है
और आगे भी होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्रा एवं संचालन आभा मधुर श्रीवास्तव ने किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय गुप्ता कुंज बिहारी मिश्रा नरेंद्र मौर्या शशि वार्ष्णेय वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी
पार्षद पवन श्रीवास्तव पार्षद किरन जायसवाल पार्षद राजेश निषाद विवेक अग्रवाल राजू पाठक प्रमोद मोदी गिरिजेश मिश्रा सुभाष वैश्य विजय श्रीवास्तव विजय पटेल विशाल अग्रवाल विश्वास श्रीवास्तव राजन शुक्ला माया द्विवेदी
किशोरी लाल जायसवाल परमानंद वर्मा केशव शर्मा विकास केसरवानी शैलेंद्र मधुर सारिका भारद्वाज कल्पना शर्मा सुनीता अवस्थी स्मृति श्रीवास्तव स्वाति गुप्ता राजू श्रीवास्तव मयंक दुबे सहित सैकड़ों गंगा भक्त उपस्थित रहे।
Also Read
फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो और चंदा चोरों को जेल भेजा जाए – संजय सिंह
गंगा दशहरे के अवसर पर हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वाधान में राम घाट पर आयोजित 10 दिवसीय गंगा महोत्सव के समापन दिवस पर मां गंगा की आरती एवं पूजन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मां गंगा की कृपा से प्रयागराज की महिमा तीनो लोको में श्रेष्ठ है और इसकी श्रेष्ठता का प्रमाण यह है कि सारी दुनिया के लोग देवी-देवताओं की शरण में जाते हैं और सारे देवी देवता महाकुंभ के पर्व पर मां
गंगा की शरण में प्रयागराज में आते हैं और आगे उन्होंने कहा कि ऐसी महिमामयी प्रयागराज की पावन धरती हमारी जन्मभूमि और कर्मभूमि है यह हमारा सौभाग्य है इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि धर्म एवं न्याय के पथ पर चलकर
अविरल एवं निर्मल गंगा की धारा को बनाए रखें और आगे बढ़ाएं.
Also Read