बसपा के एक दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल-

priyankavadra
priyankavadra

A dozen BSP leaders joined Congress-

बसपा के एक दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल-

प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दर्जन भर नेताओ ने पार्टी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी की मौजूदगी में उनके

सिविल लाइन्स एल्गिन रोड स्थित आवास पर बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील पटेल समेत एक दर्जन समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए

प्रमोद तिवारी ने कहा की राज्य की योगी सरकार से हताश व निराश हो चुकी जनता को अब केवल कांग्रेस से उम्मीदें हैं। जनता अब आने वाले दिनों में कांग्रेस को सत्तासीन करेगी। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि भारतीय

जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार ने प्रदेश की जनता से 2017 में किए गए किसी भी वायदे को नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि यूपी में बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई से आम आदमी परेशान है। प्रमोद तिवारी ने बताया कि अभी

यह भी पढ़े

प्रयागराज मुकदमा हुये पॉच साल बीत गये आज तक कोई कार्यवाही नही हुई – दबंगों के हौसले बुलंद

अन्य दलों के कई नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से सम्पर्क साधा है, जिनको जल्द ही पार्टी में शामिल कराया जाएगा।
इस मौके पर: जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, सुरेश यादव, महानगर अध्यक्ष नफीस अनवर, प्रदेश सचिव राघवेंद्र सिंह,

संजय तिवारी, मुकुन्द तिवारी, वसीम अंसारी के अलावा सुधाकर तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पाण्डेय, डॉ दिनेश सोनी, जावेद उर्फी, विवेक पाण्डेय, अमित परमार, इरफान फारूकी, नागेंद्र मिश्रा, बब्लू खान, अतुल तिवारी समेत आदि लोग मौजूद रहे

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दर्जन भर नेताओ ने पार्टी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी की मौजूदगी में उनके सिविल

लाइन्स एल्गिन रोड स्थित आवास पर बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील पटेल समेत एक दर्जन समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए प्रमोद तिवारी ने

कहा की राज्य की योगी सरकार से हताश व निराश हो चुकी जनता को अब केवल कांग्रेस से उम्मीदें हैं। जनता अब आने वाले दिनों में कांग्रेस को सत्तासीन करेगी।

यह भी पढ़े

फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो और चंदा चोरों को जेल भेजा जाए – संजय सिंह

You may also like...