कौशांबी में फादर्स डे के दिन किया शर्मसार, पेंशन के रुपए न मिलने पर पिता को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, बहन की 10 दिन बाद थी शादी-
Shamed on Father’s Day in Kaushambi, father was beaten to death with an iron rod for not getting pension money, sister was married after 10 days-
कौशांबी बहुओं के उकसाने पर ही पिता बैजनाथ से बेटे सुरेंद्र और वीरेंद्र ने पेंशन के रुपए की मांग की थी। मना करने पर पिता बैजनाथ को बेटे-बहुओं ने मिलकर घर के आंगन में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
बहुओं के उकसाने पर ही पिता बैजनाथ से बेटे सुरेंद्र और वीरेंद्र ने पेंशन के रुपए की मांग की थी। मना करने पर पिता बैजनाथ को बेटे-बहुओं ने मिलकर घर के आंगन में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। कौशांबी के
मंझनपुर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। आरोप बुजुर्ग के बेटे-बहुओं पर लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्राइमरी जांच में पता चला है कि पिता रेलवे से रिटायर थे। परिवार में पेंशन के पैसे को लेकर विवाद है। हत्या के आरोप में बहुओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।मंझनपुर कोतवाली के गांधी नगर
मोहल्ले में रहने वाले बैजनाथ पाल रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करते थे। जनवरी में उनका रिटायरमेंट हो गया। उनके तीन बेटे सुरेंद्र, वीरेंद्र, नरेंद्र और तीन बेटियां रूमा, उमा और पूजा हैं। सुबह करीब नौ बजे अचानक घर से चीखने
चिल्लाने की आवाज आई तो आसपास के लोगों ने घर जाकर देखा, बैजनाथ का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सिर में नुकीली लोहे की रॉड धंसी हुई थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।मरते-मरते बता गए
यह भी पढ़े
बेटों की करतूत अस्पताल में मरने से पहले बैजनाथ ने बेटे बहुओं की करतूत पुलिस के सामने खोल कर रख दी। बहू ललिता और मनोज देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बहुओं के उकसाने पर ही पिता बैजनाथ से बेटे सुरेंद्र और
वीरेंद्र ने पेंशन के रुपए की मांग की थी। मना करने पर पिता बैजनाथ को बेटे-बहुओं ने मिलकर घर के आंगन में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।छोटी बेटी पूजा की शादी बैजनाथ ने बड़े धूम धाम से करने की तैयारी
की थी। 30 जून को बिटिया की बारात आनी थी, लेकिन बेटे और बहुओं को इस बात से कोई मतलब नहीं था, वह आए दिन घरेलू कलह में लगे हुए थे।
इंस्पेक्टर मनीष पांडेय ने बताया कि मरने से पहले बयान लिए गए थे, जिसके आधार पर ललिता, मनोज देवी को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
बैजनाथ को बेटे-बहुओं ने मिलकर घर के आंगन में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। आरोप बुजुर्ग के बेटे-बहुओं पर लगा है।
यह भी पढ़े
प्रयागराज मुकदमा हुये पॉच साल बीत गये आज तक कोई कार्यवाही नही हुई – दबंगों के हौसले बुलंद
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया,
पुलिस ने बुजुर्ग को नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े