Balrampur प्रभारी निरीक्षक के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत रेहरा बाजार थाना पर तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का स्थानांतरण जनपद के अन्य थाना पर हो जाने पर पुलिस स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोगों ने विदाई समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,।प्रभारी निरीक्षक को फूल मालाओं से लाद दिया।
और प्रभारी निरीक्षक को मिठाई खिलाकर रेहरा थाना से बिदा किया गया।प्रमोद सिंह के थाना से निकलने पर लोग काफी भावुक हो गए।
और लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कार्यकाल की खूब सराहना की,।लोगों ने कहा की प्रमोद सिंह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।
अपराधियों में काफी खौफ था। प्रमोद सिंह के कार्यकाल में क्षेत्र के बदमाशों व अपराधियों के अंदर काफी दहशत व्याप्त था थाना क्षेत्र में घुसने की कोशिश नही करते थे,।प्रमोद सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में अबैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा था।
अबैध कच्ची शराब के खिलाफ हमेशा अभियान चलाकर अंकुश लगाते रहते थे,।प्रभारी निरीक्षक ने विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर एसआई सुरेश सिंह,पवन मिश्रा, मानवेन्द्र दूबे का0, सफात अली का0, लक्ष्मन यादव का0, विकास गुप्ता का0, शिवपाल गुप्ता,संतोष तिवारी का0 सहित समस्त पुलिस कर्मी, पिंकू सिंह,अन्नी सिंह, शानू सिंह,सुशील श्रीवास्तव सहित दर्जनों सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
Also Read
सर्दियों की सुबह लें गर्मागर्म जिंजर गार्लिक सूप का मज़ा, ऐसे करें तैयार
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत रेहरा बाजार थाना पर तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का स्थानांतरण जनपद के अन्य थाना पर हो जाने पर पुलिस स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया,क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोगों ने विदाई समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,।
प्रभारी निरीक्षक को फूल मालाओं से लाद दिया,।और प्रभारी निरीक्षक को मिठाई खिलाकर रेहरा थाना से बिदा किया गया,।प्रमोद सिंह के थाना से निकलने पर लोग काफी भावुक हो गए,।
और लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कार्यकाल की खूब सराहना की,।लोगों ने कहा की प्रमोद सिंह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा,।अपराधियों में काफी खौफ था,।
सिंह के कार्यकाल में क्षेत्र के बदमाशों व अपराधियों के अंदर काफी दहशत व्याप्त था थाना क्षेत्र में घुसने की कोशिश नही करते थे,।
प्रमोद सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में अबैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा था,।अबैध कच्ची शराब के खिलाफ हमेशा अभियान चलाकर अंकुश लगाते रहते थे,।प्रभारी निरीक्षक ने विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया,
इस मौके पर एसआई सुरेश सिंह,पवन मिश्रा, मानवेन्द्र दूबे का0, सफात अली का0, लक्ष्मन यादव का0, विकास गुप्ता का0, शिवपाल गुप्ता,संतोष तिवारी का0 सहित समस्त पुलिस कर्मी, पिंकू सिंह,अन्नी सिंह, शानू सिंह,सुशील श्रीवास्तव सहित दर्जनों सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
Also Read
ज्यादा फेसवॉश आपकी त्वचा को पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए Skin care से जुड़े जरूरी टिप्स
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत रेहरा बाजार थाना पर तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का स्थानांतरण जनपद के अन्य थाना पर हो जाने पर पुलिस स्टाफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया,क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोगों ने
विदाई समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,।प्रभारी निरीक्षक को फूल मालाओं से लाद दिया,।और प्रभारी निरीक्षक को मिठाई खिलाकर रेहरा थाना से बिदा किया गया,।
प्रमोद सिंह के थाना से निकलने पर लोग काफी भावुक हो गए,।और लोगों ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कार्यकाल की खूब सराहना की,।
लोगों ने कहा की प्रमोद सिंह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा,।अपराधियों में काफी खौफ था,।प्रमोद सिंह के कार्यकाल में क्षेत्र के बदमाशों व अपराधियों के अंदर काफी दहशत व्याप्त था.
थाना क्षेत्र में घुसने की कोशिश नही करते थे,।प्रमोद सिंह द्वारा अपने क्षेत्र में अबैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा था,।
अबैध कच्ची शराब के खिलाफ हमेशा अभियान चलाकर अंकुश लगाते रहते थे,।
प्रभारी निरीक्षक ने विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया,इस मौके पर एसआई सुरेश सिंह,पवन मिश्रा, मानवेन्द्र दूबे का0, सफात अली का0, लक्ष्मन यादव का0, विकास गुप्ता का0, शिवपाल गुप्ता,संतोष तिवारी का0 सहित समस्त पुलिस कर्मी, पिंकू सिंह,अन्नी सिंह, शानू सिंह,सुशील श्रीवास्तव सहित दर्जनों सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।