Kaushambi News :11 लाख का गांजा , marijuana , बरामद, तीन गिरफ्तार

Kaushambi News Ganja, marijuana worth Rs 11 lakh recovered, three arrested
Kaushambi News Ganja, marijuana worth Rs 11 lakh recovered, three arrested

Marijuana News: उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा 11 लाख का गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार .

मंझनपुर(Reliable Media) गांजा , marijuana बरामद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सरायअकिल कोतवाली की संयुक्त टीम ने बाइक सवार तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 70 किलो गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की कीमत पुलिस विभाग ने 11 लाख रुपये आंकी है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों से कौशाम्बी में गांजा की खेप आने की सूचना मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए गांजा तस्करों तक पहुंचने के लिए एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के साथ सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह को लगाया गया था।

ड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा था गांजा , marijuana

सोमवार रात सूचना मिली कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर बसुहार की तरफ से आ हे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। बसुहार मोड़ के पास से बाइक सवार तीन तस्करों को पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

 पकड़े गए तस्करों की पहचान अंकित मौर्या निवासी भीखमपुर थाना सुल्तानपुर घोस जनपद फतेहपुर, प्रवीण कुमार यादव निवासी परमानंद पुरम हथगांव ( फतेहपुर) व अचल सिंह निवासी नूरपुर परास थाना सैनी के रूप में हुई। सभी के पास से 70 किलो गांजा बरामद हुआ है।

इसके अलावा 3600 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। तस्करों ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से गांजा की खेप लाकर कौशाम्बी के साथ फतेहपुर, चित्रकूट व प्रतापगढ़ में तस्करी करते हैं। एसपी के मुताबिक बरामद गांजा की कीमत करीब 11 लाख रुपये है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

Kaushambi News Ganja, marijuana worth Rs 11 lakh recovered

कौशाम्बी : कुख्यात पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 23 मुकदमे

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया सोमवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर करारी कोतवाली के तुर्तीपुर निवासी रईश हिसामपुर डेरा के समीप छिपा है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाइक लेकर कहीं जाने वाला है।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व करारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के दौरान कुख्यात पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया सोमवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर करारी कोतवाली के तुर्तीपुर निवासी रईश हिसामपुर डेरा के समीप छिपा है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाइक लेकर कहीं जाने वाला है। इस पर एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह व करारी इंस्पेक्टर सुनील सिंह नेट टीम के साथ हिसामबाद के समीप घेराबंदी की। रईश पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर करते हुए गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भागा।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में  रईश के दाहिने पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के खिलाफ पशु तस्करी सहित 23 मुकदमे दर्ज हैं। करारी कोतवाली का वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पिछले दिनों चरवा इलाके में मवेशी चोरी के मामले में बदमाश वांक्षित था। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 25  हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

Kaushambi : युवक की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में छिपाने के दोषी भाई-बहन समेत चार को उम्रकैद

पिपरी कोतवाली के मखऊपुर निवासी तौहीद अहमद ने पांच जनवरी 2017 को गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका भाई तहमीद उर्फ तम्मू महगांव के फैजी जाफरी के फोन आने पर घर से डेढ़ लाख रुपया लेकर निकला था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।

अपर जिला जज (एफटीसी- द्वितीय) पूर्णिमा प्रांजल की अदालत ने युवक की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में छिपाने के दोषी सगे भाई-बहन समेत चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियो पर 60 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है। जुर्माने की रकम में से 54 हजार रुपये पीड़ित परिवार को देने का आदेश है।

पिपरी कोतवाली के मखऊपुर निवासी तौहीद अहमद ने पांच जनवरी 2017 को गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका भाई तहमीद उर्फ तम्मू महगांव के फैजी जाफरी के फोन आने पर घर से डेढ़ लाख रुपया लेकर निकला था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।

खोजबीन के दौरान दो दिन बाद तहमीद का शव पूरामुफ्ती इलाके के एक सेफ्टी टैंक में मिला। शव बोरी में भरकर फेंका गया था। इस मामले में तौहीद की तहरीर पर पुलिस ने पुरैनी निवासी तारिक जाफरी, उसके भाई मो. फैज जाफरी, बहन फरहा जाफरी व मौसेरे भाई फैजी जाफरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया। विवेचना के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ आरोप पत्र अदालत ने दाखिल किया।

अभियोजन की तरफ से मुकदमे की पैरवी एजीडीसी अनिल चौधरी ने की। उन्होंने कुल 14 लोगों की अदालत में गवाही कराई। कोर्ट ने अभियोजन की दलील व बचाव पक्ष की सफाई सुनने के बाद सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Kanpur News : महिला का आरोप, केसरिया हेड स्कार्फ पहनने पर परिवार, समुदाय के लोगों ने प्रताड़ित किया

You may also like...