लोनी विधानसभा में निम्न प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किया
सौरभ शुक्ल (गाज़ियाबाद ब्यूरो चीफ)
यूपी विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव हेतु नामांकन का आखिरी दिन है और अब तक लोनी विधानसभा में निम्न प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं जिसमें ऐसा पहली बार होगा कि लोनी विधानसभा से इतने अधिक प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं .
इस बार का चुनाव लोनी विधानसभा में देखने लायक चुनाव होगा कि कौन सा प्रत्याशी किस दूसरे दूसरे प्रतिद्वंदी का समीकरण बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है.
गौरतलब है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी मदन भैया राष्ट्रीय लोक दल से वह समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी बनकर लोनी विधानसभा से मैदान में है दूसरी तरफ पिछली बार की तरह ही नंदकिशोर गुर्जर व वर्तमान विधायक फिर से भारतीय जनता पार्टी से मैदान में है.
इस बार बसपा द्वारा नया प्रत्याशी यानी हाजी अकील को मैदान में उतारा गया है वहीं दूसरी तरफ पिछली बार की तरह ही हिंदुस्थान निर्माण दल से अमित प्रजापति मैदान में हैं जो कि हिंदू रक्षा दल संगठन से जुड़े हुए हैं इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है.
आम आदमी पार्टी ने पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में चुनाव लड़ने का ऐलान किया साथ ही लोनी विधानसभा में उन्होंने डॉक्टर सचिन शर्मा को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि लोनी विधानसभा दिल्ली की राजधानी से मात्र 0 किलोमीटर की दूरी पर है वह वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है तो देखने वाली बात होगी सचिन शर्मा किस तरह से लोनी की जनता को प्रभावित कर पाते हैं.
दिल्ली के कार्यों को लेकर दूसरे दाब रंजीता धामा जोकि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अभी-अभी निर्दलीय प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरी है भारतीय जनता पार्टी का समीकरण बिगाड़ जा सकता है अभी तक निम्न लोगों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं वे उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड इस प्रकार है ।
1- अमित प्रजापति
पार्टी- हिन्दू रक्षा दल
क्रिमिनल रेकॉर्ड- 0 केस
शिक्षा- बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन
व्यवसाय- नौकरी
2- नन्द किशोर गुर्जर
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी
क्रिमिनल रिकार्ड- 5 केस
शिक्षा- परास्नातक, विधि स्नातक
व्यवसाय- कृषि, किराया आमदनी, विधायक मद से मिलने वाले वेतन
3- दिलशाद
पार्टी – राष्ट्रीय समाज पक्ष
क्रिमिनल रिकार्ड- शून्य
शिक्षा- शून्य
व्यवसाय- मेकेनिकल वर्कशॉप
4- अकिल
पार्टी- बहुजन समाज पार्टी
क्रिमिनल रिकॉर्ड – 1
शिक्षा- साक्षर ( विवरण नही दिया )
व्यवसाय- पशुपालन
5- रंजीता धामा
पार्टी- निर्दलीय
क्रिमिनल रिकॉर्ड- 3
शिक्षा- 12 पास
व्यवसाय- सैलेरी व व्यपार
6- मदन भैया
पार्टी- राष्ट्रीय लोक दल
शिक्षा- बीए प्रथम वर्ष व्यक्तिगत
क्रिमिनल रिकार्ड- 2
व्यवसाय- कृषि व सामाजिक कार्य
7- यामिन मलिक
पार्टी- इंडियन नेशनल कांग्रेस
शिक्षा- मैट्रिक/आठवी
क्रिमिनल रिकार्ड- शून्य
व्यवसाय- व्यपार
8- सचिन कुमार शर्मा
पार्टी- आम आदमी पार्टी
शिक्षा- मास्टर ऑफ बिजनेश ( हॉस्पिटल मैनेजमेंट )
क्रिमिनल रिकार्ड- शून्य
व्यवसाय- सामाजिक कार्य व व्यपार गोपाल हॉस्पिटल
*सभी विवरण प्रत्याशी के शपथ पत्र अनुसार