लोनी विधानसभा के जवाहर नगर में ‘आप’ प्रत्याशी डॉ सचिन शर्मा ने की पदयात्रा

लोनी विधानसभा के जवाहर नगर में ‘आप’ प्रत्याशी डॉ सचिन शर्मा ने पदयात्रा कर चुनाव में जनता से समर्थन की अपील की। पदयात्रा के दौरान लगातार लोगों ने अपने घरों से निकलकर डॉ सचिन का ज़ोरदार स्वागत किया .

तथा पदयात्रा में शामिल हुए। क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में लगातार आ रही समस्याओं पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि उनकी एक नहीं सुनते .

और उनको जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है। लोनी में सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है, अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं,

सड़कें खराब है, बिजली आपूर्ति ठप है, पानी की गुणवत्ता बदतर है। इन सभी मुद्दों पर कोई जनप्रतिनिधि बात नहीं करता‌।

Also Read

राकेश टिकैत ने महाराष्ट्र के पालघर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आंदोलन अभी वापस नहीं होगा

डॉ सचिन शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे विधायक बनते ही इन समस्याओं का निदान करेंगे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनतंत्र में जनता मालिक है,

उसे किसी नेता के‌ सामने हाथ जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए। अगर आप मुझे वोट देकर जिताते हैं तो आपको विधायक दरबार में नहीं आना पड़ेगा मैं खुद जनता के दरबार में हाज़िर रहुंगा।

लोनी में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है पर ज़रूरत है तो बस नेक नीयत की। दिल्ली से सटा हुआ सबसे करीबी क्षेत्र होने के बावजूद आज लोनी बिजली पानी समेत तमाम बुनियादी जनसुविधाओं के लिए तरस रहा है.

और दिल्ली की सरकार वही सुविधाएं अपने नागरिकों को मुफ़्त दे रही है।

Also Read

समाजवादी पार्टी की सभा की दौरान बवाल

इस बार लोनी अगर मुझ पर विश्वास जता दे तो दिल्ली वाली सुविधाएं लोनी में भी लेकर आऊंगा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉ सचिन ने दावा किया है कि पुराने नेताओं के प्रति लोनी की जनता में घोर अविश्वास है, लोग अब नये विकल्प की तरफ़ देख रहे हैं।

पद यात्रा का आयोजन सुरेश शर्मा जी द्वारा किया गया , विजय शर्मा , राठौर जी , अनिल , अशोक , मुस्तकीम , वसीम सुमित संजीव आदि उपस्थित रहे ।

You may also like...