PrayagrajUttar Pradesh

प्रयागराज-सिपाही पर तमंचे की बट से हमला कर कैदी फरार,

प्रयागराज-सिपाही पर तमंचे की बट से हमला कर कैदी फरार, कुछ ही देर में पुलिस ने हमला कर भागने वाले किशोर आरोपित व उसके साथी को पकड़ा, हत्या के मामले में बंद चल रहा किशोर आरोपित सत्यम, इसका साथी सुनील इसको छुड़वाने के लिए तमंचा लेकर पहुंचा था .

काल्विन,घायल सिपाही का नाम सुरेंद्र शुक्ला बताया जा रहा है.घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.हत्या का आरोपी किशोर काल्विन  अस्पताल ले जाते समय उसके साथी द्वारा पुलिस की व्यवस्था छुड़वा कर भगाने का प्रयास किया गया.

जो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पूरा प्रकरण थाना शाहगंज जिला प्रयागराज का बताया जा रहा है. पुलिस संरक्षण में एक किशोर अपराधी इलाज के लिए आया था

जिसको छुड़ाने के लिए उसके साथी ने तमंचे की बट से होमगार्ड के सिर पर बहुत बुरी तरह से मारा. जिससे उसका सिर फट गया और बल्लू लुहान हो गया .इस सूचना के मिलने पर तत्काल एसपी सिटी सीओ सिटी और सभी थानों की फोर्स काल्विन हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़ी

.एसएसपी प्रयागराज अजय  कुमार पांडे खुद ही वहां पहुंच गए. और दमदार तरीके से क्षेत्ररक्षण करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन्होंने पूरी तरह से प्लानिंग करके और पूरा साजिश करके फरार होने की कार्यवाही प्रारंभ किए.

और कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. सुनील द्वारा कट्टा चलाया . गया था कि ऐसा स्पष्ट हुआ कि नहीं तमंचे की बट को मारा गया है .

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की .सुनील कौशांबी जिले का रहने वाला है जो अपने साथी को छुड़ाने आया था .जो मर्डर के केस में दोस्त को छुड़ाने के लिए आया था.

सुनील पाल के ऊपर भी 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने की बात  छानबीन में आ रही जैसा कि एस एस पी ने बताया.वह  12 फरवरी को जेल से रिहा हुआ है.और  कर्मचारियों की प्लानिंग और उनके मार्गदर्शन में फरार कराने की कार्रवाई करने गया था.जैसा की एस एस पी ने मीडिया को बताया है.

 

सिपाही पर तमंचे की बट से हमला कर कैदी फरार, कुछ ही देर में पुलिस ने हमला कर भागने वाले किशोर आरोपित व उसके साथी को पकड़ा, हत्या के मामले में बंद चल रहा किशोर आरोपित सत्यम, इसका साथी सुनील इसको छुड़वाने के लिए तमंचा लेकर पहुंचा था .

काल्विन,घायल सिपाही का नाम सुरेंद्र शुक्ला बताया जा रहा है.घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.हत्या का आरोपी किशोर काल्विन  अस्पताल ले जाते समय उसके साथी द्वारा पुलिस की व्यवस्था छुड़वा कर भगाने का प्रयास किया गया.

जो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पूरा प्रकरण थाना शाहगंज जिला प्रयागराज का बताया जा रहा है. पुलिस संरक्षण में एक किशोर अपराधी इलाज के लिए आया था

तमंचे की बट से हमला कर कैदी फरार, कुछ ही देर में पुलिस ने हमला कर भागने वाले किशोर आरोपित व उसके साथी को पकड़ा, हत्या के मामले में बंद चल रहा किशोर आरोपित सत्यम, इसका साथी सुनील इसको छुड़वाने के लिए तमंचा लेकर पहुंचा था .

काल्विन,घायल सिपाही का नाम सुरेंद्र शुक्ला बताया जा रहा है.घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.हत्या का आरोपी किशोर काल्विन  अस्पताल ले जाते समय उसके साथी द्वारा पुलिस की व्यवस्था छुड़वा कर भगाने का प्रयास किया गया.

जो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पूरा प्रकरण थाना शाहगंज जिला प्रयागराज का बताया जा रहा है. पुलिस संरक्षण में एक किशोर अपराधी इलाज के लिए आया था

जिसको छुड़ाने के लिए उसके साथी ने तमंचे की बट से होमगार्ड के सिर पर बहुत बुरी तरह से मारा. जिससे उसका सिर फट गया और बल्लू लुहान हो गया .इस सूचना के मिलने पर तत्काल एसपी सिटी सीओ सिटी और सभी थानों की फोर्स काल्विन हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़ी

.एसएसपी प्रयागराज अजय  कुमार पांडे खुद ही वहां पहुंच गए. और दमदार तरीके से क्षेत्ररक्षण करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन्होंने पूरी तरह से प्लानिंग करके और पूरा साजिश करके फरार होने की कार्यवाही प्रारंभ किए.

और कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. सुनील द्वारा कट्टा चलाया . गया था कि ऐसा स्पष्ट हुआ कि नहीं तमंचे की बट को मारा गया है .

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की .सुनील कौशांबी जिले का रहने वाला है जो अपने साथी को छुड़ाने आया था .जो मर्डर के केस में दोस्त को छुड़ाने के लिए आया था.

सुनील पाल के ऊपर भी 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने की बात  छानबीन में आ रही जैसा कि एस एस पी ने बताया.वह  12 फरवरी को जेल से रिहा हुआ है.और  कर्मचारियों की प्लानिंग और उनके मार्गदर्शन में फरार कराने की कार्रवाई करने गया था.जैसा की एस एस पी ने मीडिया को बताया है.