गैंगेस्टर अरूण यादव की 86 लाख की संपत्ति हुई जब्त-
86 lakh property of gangster arun yadav seized-
गैंगेस्टर अरूण यादव की 86 लाख की संपत्ति हुई जब्त-
आजमगढ़। सूदखोरी से अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकडंगी गांव निवासी और गैंगेस्टर के आरोपी अरुण कुमार यादव की 85.89 लाख रुपये मूल्य के पांच ट्रक और एक बोलेरो पुलिस ने सोमवार जब्त की। इससे पहले उसकी 31 लाख रुपये के चार वाहनों को पुलिस ने जब्त किया था। फर्जीवाडे के एक मामले में पुलिस ने अरुण गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश पर पुलिस ने तहसीलदार बूढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीते 14 जून सूदखोर अरुण यादव की दो ट्रक व एक स्कार्पियो के अलावा एक बाइक जिसकी कुल अनुमानित कीमत 31.72 लाख को कुर्क कर लिया था। अबकी फिर से तहसीलदार की मौजूदगी में सोमवार को कप्तानगंज पुलिस ने कुर्की की दूसरी कार्रवाई करते हुए पांच ट्रक व एक बोलेरो को कुर्क कर लिया।
सोमवार को कुर्क वाहनों की कीमत 85.89 लाख रुपये आंकी गई है। इस प्रकार से अरुण की कुल 1 करोड़ 17 लाख 61 हजार रुपये के की संपत्ति पुलिस ने कुर्क किया है।
कप्तानगंज के एकडंगी गांव निवासी अरुण कुमार यादव पर सूदखोरी से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने उस पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने उसकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों का विवरण जुटाना शुरू किया।
यह भी पढ़े
सोनभद्र: चुनाव से ठीक पहले ही लापता हुए जिला पंचायत सदस्य, भाजपा ने लगाया गायब करने का आरोप-
इस क्रम में 14 जून को अरुण की 3.17 लाख की संपत्ति जब्त की गई। सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम बूढ़नपुर, सीओ बूढ़नपुर ने अरुण के पांच ट्रक और एक बोलेरो सोमवार को जब्त किया, जिसकी कीमत 85.89 लाख आंकी गई है। इससे पहले पुलिस ने 31 लाख रुपये के चार वाहन जब्त किए थे। इस तरह अब तक एक करोड़ 17 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
इन वाहनों को वाहनों को गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अरुण के सभी जब्त संपत्तियों को एसडीएम बूढ़नपुर की निगरानी में सौंपा गया है। उसकी और भी संपत्ति चिह्नित की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी कुर्क किया जाएगा।
यह भी पढ़े
प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गे तोता को दी पुलिस-प्रशासन ने चोट, 50 लाख की संपत्ति की गई कुर्क
……..प्रेस नोट ……
थाना कप्तानगंज
गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त अरूण कुमार यादव की करोड़ो की सम्पत्ति हुई जब्त
श्रीमान् जिलाधिकारी जनपद आजमगढ़ श्री राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ जनपद आजमगढ़ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में अपराधियो की अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के तहत जप्तीकरण किये जाने विषयक चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत .
अभियुक्त अरुण कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी एकडंगी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को मु0अ0सं0 148/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी महोदय जनपद आजमगढ़ के आदेश संख्या- 1568(2)/न्याय-सहायक दिनांक 24.05.2021 के अनुपालन में श्री शक्ति प्रताप सिंह, तहसीलदार बूढ़नपुर आजमगढ़ को प्रशासक नियुक्त किया गया था ।
जिनके द्वारा दिनांक 14.06.2021 को उक्त अभियुक्त अरुप कुमार यादव उपरोक्त का वाहन 1. ट्रक नं0 UP 50 BT 0376 अनुमानित कीमत 12,00,000/- रुपया, 2. ट्रक नं0 UP 50 BT 2877 अनुमानित कीमत 13,75,000/- रुपया, 3. स्कार्पियो गाड़ी नं0 UP50AR8687 अनुमानित कीमत 5,64,000/- रुपया 4. मोटर साइकिल नं0 UP 50 BC 6212 TVS SPORT अनुमानित कीमत 33,000/- रुपया (कुल अनुमानित कीमत रुपया 31,72,000/- रुपया) का कुर्क करके थाना स्थानीय पर दाखिल किया जा चुका था ।
पुनः आज दिनांक 28.06.2021 को श्री शक्ति प्रताप सिंह, तहसीलदार बूढ़नपुर आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त अरुण कुमार यादव उपरोक्त का शेष बचे वाहनो 1. ट्रक नं0 UP 50 BT 5077 अनुमानित कीमत 18,00,000/- रुपया, 2. ट्रक नं0 UP 50 BT 5076 अनुमानित कीमत 18,00,000/- रुपया 3. ट्रकनं0 UP 50 BT 9477 अनुमानित कीमत 19,50,000/- रुपया 4. ट्रक नं0 UP 50 BT 2876 अनुमानित कीमत 13,75,000/- रुपया, 5. ट्रक नं0 UP 50 BT0377 अनुमानित कीमत 12,50,000/- रुपया, 6. बोलेरो नं0 UP 50 BF 3227 अनुमानित कीमत 4,14,000/- रुपया (कुल अनुमानित कीमत रुपया 85,89,000/-) को कुर्क कर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ पर दाखिल किया गया ।
इस प्रकार अभियुक्त अरुण कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी एकडंगी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ का कुल 10 वाहनो से कुल 1,17,61,000/- रुपया (एक करोड़ सतरह लाख एकसठ हजार रुपये) की कीमत के वाहनो का अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है ।
यह भी पढ़े