प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गे तोता को दी पुलिस-प्रशासन ने चोट, 50 लाख की संपत्ति की गई कुर्क

In Prayagraj, the police-administration gave injury to the henchmen of Mafia Atiq, Tota, property worth 50 lakhs was attached-

प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गे तोता को दी पुलिस-प्रशासन ने चोट, 50 लाख की संपत्ति की गई कुर्क-

प्रयागराज माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अब पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के खास शूटर जुल्फिकार अली उर्फ तोता की संपत्ति सीज कुर्क कर ली है।

अतीक अहमद दो साल से अहमदाबाद जेल में बंद हैं जबकि उनका भाई पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में है। लंबे समय तक फरार रहे अशरफ को पिछले साल जुलाई में क्राइम ब्रांच और धूमनगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जेल में बंद दोनों भाइयों के गुर्गों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले दिनों अशरफ की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। करीब साल भर में अतीक और अशरफ के 30 से ज्यादा करीबियों के अवैध रूप से बने मकानों को भी ढहाया जा चुका है।

पुलिस के मुताबिक, शूटर तोता धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी मोहल्ले का रहने वाला है। वह पूर्व सांसद व माफिया अतीक का खास शूटर था। अतीक के इशारे पर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। माफिया के संरक्षण में रहकर तोता ने अपराध के बल पर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति अर्जित की है।

यह भी पढ़े

सोनभद्र: चुनाव से ठीक पहले ही लापता हुए जिला पंचायत सदस्य, भाजपा ने लगाया गायब करने का आरोप-

कुछ माह पहले उसकी जमीन को चिह्नित कर कुर्क करने के संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिलाधिकारी की ओर से आदेश हुआ था, जिसके क्रम में सोमवार को कार्रवाई की गई।

प्र0नि0 अनुपम शर्मा थाना धूमनगंज नेतृत्व में दिनांक 28.06.2021 को उ0नि0 सुमित कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम धूमनगंज व लेखपाल श्री अंशुमान व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ अन्य चिन्हित भूमि पर शाम को पहुंचे।

 लगभग कुल 10 बिस्वा भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये भूमि पर लिखित बोर्ड लगाया गया जिस पर लिखवाया गया कि उक्त भू-सम्पत्ति पर कोई आम जनमानस अवैधानिक रूप से कब्जा न करे। अन्यथा उनके विरुद्ध उचित वैधानिक व दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इससे पहले पुलिस अतीक के भाई अशरफ व अन्य करीबियों की संपत्ति को जब्त कर चुकी है।

पुलिस के मुताबिक, शूटर तोता धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी मोहल्ले का रहने वाला है। वह पूर्व सांसद व माफिया अतीक का खास शूटर था। अतीक के इशारे पर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। माफिया के संरक्षण में रहकर तोता ने अपराध के बल पर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति अर्जित की है।

पिछले दिनों अशरफ की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। करीब साल भर में अतीक और अशरफ के 30 से ज्यादा करीबियों के अवैध रूप से बने मकानों को भी ढहाया जा चुका है।

यह भी पढ़े

यूरो 2020: पुर्तगाल का खिताबी बचाव राउंड ऑफ 16 में समाप्त, थोरगन हैजर्ड ने बेल्जियम को क्वार्टर में हराया-

In Prayagraj, the police-administration gave injury to the henchmen of Mafia Atiq, Tota, property worth 50 lakhs was attached

In Prayagraj, the police-administration gave injury to the henchmen of Mafia Atiq, Tota, property worth 50 lakhs was attached

 

You may also like...