थाने को उड़ाने की धमकी: 300 मीटर दूर नोटिस चस्पा कर लिखा- निवेदन है सड़क ठीक करवा दें, वरना थाना उड़ा देंगे

Jaunpur Lucknow Uttar Pradesh

Threat to blow up the police station: 300 meters away, by pasting the notice, it is written – request to get the road repaired, otherwise the police station will blow up-

थाने को उड़ाने की धमकी: 300 मीटर दूर नोटिस चस्पा कर लिखा- निवेदन है सड़क ठीक करवा दें, वरना थाना उड़ा देंगे

जौनपुर जिले के सुरेरी थाने को उड़ाने की धमकी देते हुए किसी ने एक नोटिस चस्पा किया है। यह नोटिस थाने से करीब 300 मीटर दूर लगे बोर्ड पर चस्पा है, जिसे सोमवार की दोपहर बाद देखा गया रामपुर-कठवतिया मार्ग गड्ढे में तब्दील है। इस मार्ग को सही कराने के लिए ग्रामीण कई बार आवाज उठा चुके हैं। इसी बीच सोमवार को सुरेरी थाने से 300 मीटर दूर लगे बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा हुआ देखा गया, जिस पर 27 जून की तारीख अंकित है।

इसमें लिखा गया है कि सेवा में श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय जी, आपसे निवेदन है कि कठवतियां जाने वाला रोड, जो वर्षों से खराब पड़ा है। इसके कारण इमरजेंसी एंबुलेंस और मोटर साइकिल-वाहनों को आने-जाने में काफी समय लगता है, और परेशानी होती है। इसलिए इस रोड का काम अक्तूबर के अंतिम महीने तक दुरूस्त किया जाए।

अगर ऐसा नहीं किया गया तो रामपुर थाना कठवतियां रोड के अंतर्गत आने वाले सुरेरी थाने को उड़ा दिया जाएगा।यह हमारी धमकी समझें, या हमारी विनती। आप से निवेदन है कि हमारे घोषणा पत्र को डीएम तक पहुंचाया जाए। आज्ञा से डी-33 गैंग। वहीं, इस धमकी भरे नोटिस को लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हालांकि एसओ संतोष पाठक ने बताया कि सड़क का कार्य पुलिस विभाग का तो है नहीं, यह किसी शरारती द्वारा किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

गैंगेस्टर अरूण यादव की 86 लाख की संपत्ति हुई जब्त-

Threat to blow up the police station: 300 meters away, by pasting the notice, it is written - request to get the road repaired, otherwise the police station will blow up
Threat to blow up the police station: 300 meters away, by pasting the notice, it is written – request to get the road repaired, otherwise the police station will blow up